एमएलसी चुनाव : 15 को जारी होगी अधिसूचना, 9 अप्रैल को मतदान


बलिया: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए बलिया स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र की अधिसूचना 15 मार्च को जारी हो जाएगी। रिटर्निंग ऑफिसर/जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 15 मार्च से 22 मार्च तक नामांकन दाखिल होगा। नामांकन पत्रों की जांच 23 मार्च को होगी तथा 25 मार्च तक नाम वापसी की जा सकेगी। 9 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल तक निर्वाचन पूर्ण कर लिया जाएगा। बताया कि 7 मार्च को एमएलसी का कार्यकाल समाप्त हो गया है।




Comments