वाराणसी 28 फरवरी। पंडित रामप्रवेश चौबे पी. जी. कॉलेज, रजला, नियार में एक दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ। स्वयंसेवकगणों को यातायात संबंधी नियमों के बारे मे जागरूक किया गया जिसका विषय था "जीवन सुरक्षा, यातायात जागरूकता" कॉलेज के प्रबंधक पंडित सतीश चौबे जी ने जीवन सुरक्षा और यातायात संबंधी नियमों के बारे मे बताया। प्राचार्य डॉ. पी. के.दूबे ने ट्रैफ़िक सिग्नल और संकेतों के बारे मे विस्तार से समझाया। मंच संचालन हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार पांडेय जी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रवि नंदन मिश्र ने किया।
अन्य वक्ताओं में डाॅ. अलका त्रिपाठी, डॉ. पूजा श्रीवास्तव, श्री विद्याकांत सिंह, श्री शशिकांत पांडे, श्री शैलेश तिवारी, डॉ. कविता त्रिपाठी जी द्वारा किया गया। श्री राहुल पांडे, अभिषेक चौबे जी, श्री संतोष विश्वकर्मा, श्री शैलेश तिवारी श्री गोविंद गौतम, श्री अंशु मिश्रा जी, आदर्श चौबे जी, प्रियंका सिंह, श्रीमती गीता सिंह जी, श्री अरविंद चौबे जी थे।
0 Comments