महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा ने आज किया वाराणसी मंडल के छपरा–फेफना-इंदारा-भटनी-गोरखपुर रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण








वाराणसी 19 फरवरी, 2022 ; महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे श्री अनुपम शर्मा  ने  दोहरीकरण सह विद्युतीकरण  कार्यों की प्रगति का संज्ञान लेने के दृष्टिकोण से आज 19 फरवरी, 2022 को  निरीक्षण विशेष गाड़ी से वाराणसी मंडल के छपरा–फेफना-इंदारा-भटनी-गोरखपुर  रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राहुल श्रीवास्तव, सी पी एम/RVNL श्री वी के शुक्ल, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-1श्री जे के सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 एम के सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-3 श्री अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) श्री पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री आशुतोष शुक्ला,  मंडल  वाणिज्य प्रबंधक श्री बलेन्द्र पॉलसहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे। 

महाप्रबन्धक श्री अनुपम शर्मा ने रेल परिचालन में सुगमता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से  छपरा जं रेलवे स्टेशन  से निरीक्षण विशेष गाड़ी से रवाना होकर रियर विण्डो ट्रेलिंग के माध्यम से निरीक्षण करते हुये इस रेल खण्ड पर चल रहे दोहरीकरण सह विद्युतीकरण कार्यो दृष्टिकोण से मिट्टी के कार्य, रेलपथ जड़ाई,बैलास्ट फैलाई, ट्रैक अलाइनमेंट, ओवर हेड ट्रैक्शन, ट्रैक्शन पोल के संस्थापन, कलर लाइट सिगनल के संस्थापन, सूचना/चेतावनी बोर्ड,प्लेटफार्म के उन्नयन एवं विस्तार, स्टेशन सेक्शन एवं ब्लॉक सेक्शन में दोहरीकरण के अनुरूप बदलाव कार्य, समपार फाटकों के बदलाव आदि का निरीक्षण किया और सभी कार्यों को मानक के अनुरूप संरक्षा के यथोचित मानदण्डों के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया ।

महाप्रबंधक ने छपरा- फेफना- इंदारा-भटनी-गोरखपुर विंडोट्रेलिंग निरीक्षण के क्रम में इंदारा स्टेशन के यार्ड का गहन निरीक्षण किया एवं दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरी गुड़वत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में महाप्रबन्धक श्री शर्मा  ने छपरा-फेफना-इंदारा-भटनी–गोरखपुर रेल खण्ड पर पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों के रख-रखाव, औसत यात्री सुविधाएं एवं पेयजल की उपलब्धता तथा कोविड गाइड लाइन के पालन के साथ साफ-सफाई के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिया।

ज्ञातव्य हो कि महाप्रबंधक श्री शर्मा ने आज छपरा-फेफना-इंदारा-भटनी- गोरखपुर रेल  खण्ड का संरक्षा  निरीक्षण कर इस रेल रूट में पड़ने वाले विभिन्न सतर्कता आदेशों का संज्ञान लिया तथा परिचालनिक सुगमता एवं ट्रैक की क्षमता बढ़ाने हेतु उक्त रेल खण्ड पर  चल रहे दोहरीकरण सह विद्युतीकरण कार्यों के सम्बंध में सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

*पंकज कुमार सिंह*

 मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी

         गोरखपुर। 




Post a Comment

0 Comments