वाराणसी 26 फरवरी। प्राप्त समाचार के अनुसार पंडित रामप्रवेश चौबे पी. जी. कॉलेज, रजला, नियार में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के छठवें दिन "नई शिक्षा नीति और स्वरोजगार" विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पी .के. दूबे जी ने सम्बोधित करते हुए बताया की प्रमुख डॉक्टर के कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में शिक्षा नीति को लेकर नई समिति का गठन किया गया था और मई 2019 में कस्तूरीरंगन समिति ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति का नया रूप सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया। हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार पांडेय जी ने कहा कि भारत में यह तीसरी शिक्षा नीति है जो भारत में लागू किया गया है, जिसके तहत Education Policy में बहुत से बदलाव किये जा रहें हैं।
कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. रवि नंदन मिश्र जी ने उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए जिसमे बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य भारत को वैश्विक स्तर पर शैक्षिक रूप से महाशक्ति बनाना तथा भारत में शिक्षा का सार्वभौमीकरण कर शिक्षा की गुणवत्ता को उच्च करना है। इसी क्रम में दहेज प्रथा, भारतीय और पाश्चात्य सभ्यता पर स्वयंसेवकों द्वारा एकांकी भी प्रस्तुत कि गयी जिसमें नेहा, स्मिता, अंजलि, प्रियंका आदि प्रमुख भूमिका में थी। परिचर्चा में श्री संतोष विश्वकर्मा, डॉ. पूजा श्रीवास्तव, डा. अलका त्रिपाठी, डॉ. कविता त्रिपाठी, श्री विद्याकांत सिंह, श्री शशिकांत पांडे, श्री राहुल पांडे, श्री गोविंद गौतम श्री शैलेश तिवारी जी ने मौजूद रहे।
पुन: संध्या समय डॉ. रवि नंदन मिश्र जी के नेतृत्व में संगीत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य और सभी प्रवक्तागण मौजूद रहे। संगीत कार्यक्रम का संचालन श्री अभिषेक चौबे जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री अंशु मिश्रा जी, आदर्श चौबे जी, प्रियंका सिंह, श्रीमती गीता सिंह जी, श्री अरविंद चौबे जी आदि उपस्थित रहे।
0 Comments