बलिया एमएलसी चुनाव : मतदाता सूची का हुआ आलेख्य प्रकाशन, 8 तक निःशुल्क रहेगी उपलब्ध


बलिया: स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र बलिया की निर्वाचक नामावली तैयार हो गयी है। बलिया स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 1 फरवरी 2022 को कर दिया गया है, जो 8 फरवरी तक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय तथा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले स्थानीय प्राधिकारियों के कार्यालयों पर आम जनमानस के अवलोकनार्थ निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।

उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने के लिए जो अर्ह हों, फार्म-17 में आवेदन कर सकते हैं। सूची में शामिल किसी नाम पर आपत्ति य्य शुद्धि के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, 8 फरवरी के अपश्चात प्राप्त हो जाये।




Post a Comment

0 Comments