कंगाली आने से पहले जीवन में दिखने लगते हैं ये अशुभ संकेत, चाणक्‍य नीति में है जिक्र


चाणक्‍य नीति में कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताया गया है, जिनका जिंदगी में दिखना अशुभ माना जाता है. ऐसे संकेत व्‍यक्ति के गरीब होने का इशारा देते हैं.

जिंदगी में कई अच्‍छी-बुरी घटनाएं होती हैं. यदि हम ध्‍यान से देखें तो इन घटनाओं के होने से पहले ही इनके पूर्व संकेत दिखने लगते हैं. ये संकेत कई बार सामान्‍य नजर आते हैं लेकिन इनके मतलब बेहद खास होते हैं. वहीं कुछ अजीब संकेत भी बड़ी घटनाओं के होने की पूर्व सूचना देते हैं. आचार्य चाणक्य ने चाणक्‍य नी‍ति में कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताया है तो आने वाले आर्थिक संकट का इशारा देते हैं. लिहाजा जीवन में ये संकेत मिलें तो तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए. 

आर्थिक स्थिति के लिए अशुभ होते हैं ये संकेत  : 

- घर में बार-बार आइना टूटे तो यह धन हानि का इशारा देता है. टूटे शीशे को बहुत अशुभ माना गया है, इसे कभी भी घर में न रखें, बल्कि तुरंत बाह‍र कर दें. 

- घर में लगी तुलसी का पौधा अचानक सूख जाए और बार-बार पौधा लगाने पर भी न लगे तो यह दरिद्रता आने का संकेत है. ऐसा होने पर अपने बजट, आय-व्‍यय, समेत सभी स्थितियों पर अच्‍छी तरह ध्‍यान दें कि कहां गड़बड़ हो रही है. 

- यदि दूध या नमक बार-बार गिरे तो यह भी अच्‍छा नहीं माना जाता है. ऐसा होना भी घर में किसी संकट के आने का इशारा देता है. 

- घर में अचानक ही बेवजह के लड़ाई-झगड़े बढ़ जाएं तो यह अच्‍छा संकेत नहीं है. घर की अशांति मां लक्ष्‍मी को नाराज कर देती है और घर में पैसा नहीं टिकता है. 

- घर में अचानक किसी की नींद उड़ जाए तो यह भी नकारात्‍मक होता है. इसके अलावा बुजुर्गों का अपमान करना भी मां लक्ष्‍मी को नाराज कर देता है. लिहाजा घर के बुजुर्ग यदि आपसे लगातार नाराज रहें तो कारण जानकर उस समस्‍या को दूर करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.)




Post a Comment

0 Comments