लखनऊ 14 जनवरी 2022। श्री अमित कुमार अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे ने आज लखनऊ मंडल स्थित ऐशबाग (ब्लॉक हट-ए)-मानकनगर बाई पास लाइन (कुल लंबाई 3.8 किलोमीटर तथा प्रोजेक्ट की लागत 81 करोड़) पर निर्माण संगठन द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों का गहनता से पैदल निरीक्षण किया। तदुपरांत उन्होंने पुश ट्राली द्वारा डालीगंज-मल्हौर रेल खंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्यों (कुल लंबाई 13 किलोमीटर तथा प्रोजेक्ट की लागत 145 करोड़ )का अवलोकन किया। श्री अग्रवाल ने पारिचलनिक सुगमता तथा रेलवे नेटवर्क की आधारभूत संरचना के विकास की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण इन दोनों प्रोजेक्ट पर गहनता से निरीक्षण करते हुए निर्माण संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों को इसे निर्धारित समय सीमा मे गुणवत्ता के उच्चतम मानकों के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिए। डालीगंज-मल्हौर दोहरीकरण कार्य 60 प्रतिशत से ज्यादा पूर्ण हो गया है, इसे कमीशन करने का लक्ष्य इसी वर्ष दिसंबर तक रखा गया है।
0 Comments