देश में संक्रमण का खतरा दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहा है. भारत के अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं. प्रदेश के कई ऐसे लोग हैं जो अभी भी कोरोनावायरस का दूसरे टीका नहीं लगवाए हैं. ऐसे में सरकार ने इन लोगों से दूसरा टीका लगवाने की अपील की है. अब प्रदेश में दूसरा डोज नहीं लगवाने वाले लोगों को राशन नहीं दी जाएगी.
बनारस के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने दूसरी डोज नहीं लगवाने वाले लोगों से अपील किया है कि वह जल्द से जल्द दूसरा डोज लगवा ले. उन्होंने निर्देश दिया है कि अब जो लोग दूसरा डोज नहीं लगाएंगे उन्हें राशन नहीं दिया जाए. प्रदेश में अब राशन लेने के लिए आपको दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाना होगा.
जिलाधिकारी ने कहा कि बनारस में अभी लगभग 10 लाख से अधिक लोगों ने दूसरी डोज नहीं लगवाई है. एक तरफ जहां तेजी से संक्रमण फ़ैल रहा है, वहीं दूसरी तरफ लोग दूसरी डोज नहीं लगवाए हैं. जिसके कारण भय की स्थिति बनी हुई है.
डीएम ने कोटेदार को यह निर्देश दिया है कि जो भी लोग दोनों रोज नहीं लगाए हो उन्हें राशन ना दिया जाए. इसके साथ ही साथ प्रदेश के सभी लोगों के लिए यह नियम जारी कर दिया गया है. अब आप को राशन लेने के लिए दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाना होगा. यह फैसला बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लिया गया है.
साभार-
0 Comments