पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में लगाएं 100 रुपये से भी कम, कमाएं 14 लाख रुपये का रिटर्न

 


आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको रोजाना के 100 रुपये के खर्च से भी कम में कुछ ही सालों में 14 लाख रुपये बनाकर दे सकती है.

पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा खासकर ग्रामीण इलाकों के लिए बनाई गई है. इस स्कीम के तहत व्यक्ति को हर दिन 95 रुपये खर्च करने होते हैं. इसके बाद मैच्योरिटी पर आपको 14 लाख रुपये रुपये मिलेंगे.

इस स्कीम के साथ ही बीमाधारक के जीवित रहने पर मनी बैक का लाभ मिलता है. मनी बैंक का मतलब है कि जिसने पैसे निवेश किए गए हैं वह सभी पैसे वापस मिल जाएंगे.

ग्राम सुमंगल योजना में बीमाधारक को मैच्योरिटी पर बोनस भी मिलता है. इसके तहत कोई व्यक्ति इस बीमा में 15 और 20 साल के लिए निवेश कर सकता है.

ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लिए पॉलिसी धारक की उम्र 19 से 45 साल के बीच में होनी चाहिए. खास बात ये है कि इस स्कीम का लाभ भारत का हर नागरिक ले सकता है.

यहां बताई गई स्कीम में अगर आप निवेश करते हैं तो आपको सिर्फ रेगुलर निवेश करना है और आपके पास स्कीम की मैच्योरिटी के समय 14 लाख रुपये एकत्रित हो जाएंगे.

साभार-abp news






Comments