CMS में अन्तर्राष्ट्रीय ‘वसुधा इण्टरनेशनल’ का उद्घाटन आज, तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री जितिन प्रसाद होंगे मुख्य अतिथि


लखनऊ, 12 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा सस्टेनबल डेवलपमेन्ट पर आधारित प्रतियोगिता ‘वसुधा इण्टरनेशनल’ का उद्घाटन आज 13 दिसम्बर, सोमवार को अपरान्हः 2.00 बजे प्रदेश के टेक्निकल एजूकेशन मंत्री श्री जितिन प्रसाद द्वारा ऑनलाइन किया जायेगा।  इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अमेरिका, इंग्लैण्ड, कुवैत, जार्जिया, जिम्बाव्वे, केन्या, मॉरीशस, जार्डन, मान्टनीग्रो एवं भारत के विभिन्न विद्यालयों के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। श्री शर्मा ने बताया कि ‘वसुधा इण्टरनेशनल’ उद्देश्य मुख्यतः देश-विदेश के छात्रों, किशोर व युवा पीढ़ी को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित ‘सतत् विकास’ के 17 लक्ष्यों में रचनात्मक भागीदारी हेतु प्रेरित करना है, जिससे विश्व मानवता का  रचनात्मक विकास सुनिश्चित हो सके एवं विश्व में एकता, शान्ति, सौहार्द व समृद्धि का वातावरण बनें।

उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि ‘सतत् विकास’ के 17 लक्ष्यों पर प्रोजेक्ट आधारित यह प्रतियोगिता विभिन्न चरणों में एवं विभिन्न स्तरों पर आयोजित हुई, जिसके अन्तर्गत देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने प्रयोगात्मक स्तर, व्यावहारिक स्तर, सामुदायिक व सामाजिक स्तर पर समस्या की खोज एवं उसके व्यवहारपरक समाधान पर विस्तृत शोध प्रस्तुत किया। देश-विदेश की सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों का प्रदर्शन 13 व 14 दिसम्बर को ऑनलाइन किया जायेगा। 

(हरि ओम शर्मा)

मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ। 



Post a Comment

0 Comments