सीडीओ ने फसल बीमा प्रचार वाहन को दिखाई हरी झण्डी


बलिया। कृषि अनुभाग-2 के द्वारा जनपद में संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत कृषकों की भागीदारी बढ़ाये जाने के उद्देश्य से भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रयास किये गये है।

इसी क्रम में भारत सरकार द्वारा भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ’’भारत का अमृृत महोत्सव’’ अभियान चलाकर दिनांक 01 दिसम्बर, 2021 से 07 दिसम्बर, 2021 तक फसल बीमा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत जनपद में योजना के प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी बलिया श्री प्रवीण वर्मा के द्वारा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर विकास भवन परिसर से रवाना किया गया। योजनान्तर्गत रबी फसलों का बीमा 01 दिसम्बर से 31 दिसम्बर, 2021 तक बैंक/जन सेवा केन्द्र/स्वयं के द्वारा भी बीमा पोर्टल पर कृषकों द्वारा अपनी फसल का बीमा किया जा सकता है। जिन कृषकों को बीमा योजनान्तर्गत अपनी फसल का बीमा नही कराना चाहते है वे अपनी बैंक शाखा में जाकर दिनांक 24 दिसम्बर, 2021 तक लिखित रूप से अवगत करा दें अन्यथा प्रीमियम की धनराशि बैक द्वारा काट ली जायेगी। 

मौके पर श्री इन्द्राज उप कृषि निदेशक, बलिया, श्रीमती प्रियानन्दा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि श्री नितेश कुमार, जिला प्रबन्धक एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी एवं कृषक उपस्थित रहें। विगत वर्ष रबी 2020-21 में अधिकतम क्षतिपूर्ति का लाभ प्राप्त करने वाले कृषकों को सम्मानित किया गया।



Post a Comment

0 Comments