बलिया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड सीयर में मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकाली गई। कमपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय टगुनिया में स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य के नेतृत्व में यह रैली निकाली। यह रैली विद्यालय के प्रांगण से होकर गांव और कस्बों में गई और लोगों को मतदान के बारे में जागरूक किया। प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए मतदान की बारीकियों के बारे में बताया और कहा कि मतदान लोकतंत्र का आधार है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हम सब को मतदान अवश्य करना चाहिए। बिना मतदान के देश का विकास संभव नहीं है। विद्यालय के बच्चों ने प्रधानाचार्य के साथ मिलकर यह संकल्प भी लिया की वे अपने परिवार के लोगों को जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर हो गई है उन्हें अपना नाम मतदाता लिस्ट में पंजीकृत करवाने के लिए प्रेरित करेंगे। इसी क्रम में कमपोजिट विद्यालय सुकरौली, मुरली छपरा में भी मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। बच्चों ने नारा लगाया कि लोकतंत्र की शान बढ़ाने के लिए मतदान अवश्य करें ।प्राथमिक विद्यालय महरो शिक्षा क्षेत्र नवानगर में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एलइडी टीवी वैन के द्वारा लोगों को मतदान के बारे में जागरुक किया गया। गांव के लोगों ने एक साथ इकट्ठा होकर एलईडी वैन के द्वारा प्रसारित किए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को ध्यान से देखा और आपस में इस विषय पर चर्चा भी की। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पूरे जनपद में चलाया जा रहा है।
0 Comments