डीआरएम वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय ने इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं, दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत विकास, यात्री सुविधाओं एवं संरक्षा सहित परिचालनिक क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण






मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय ने वाराणसी-भटनी-बरहजबाजार-सलेमपुर-इन्दरा-फेफना रेल खण्ड एवं इस खण्ड पर स्थित बेल्थरा रोड, लार रोड, सलेमपुर,भटनी, बरहज बाजार, इन्दरा तथा फेफना स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं, दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत विकास, यात्री सुविधाओं एवं संरक्षा सहित परिचालनिक क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया।

वाराणसी 02 दिसम्बर, 2021; मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय ने आज 02 दिसम्बर, 2021 को अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम में वाराणसी मण्डल अन्तर्गत वाराणसी-भटनी-बरहज बाजार-सलेमपुर-इन्दरा-फेफना रेल खण्ड एवं इस खण्ड पर स्थित बेल्थरा रोड, लार रोड, सलेमपुर, भटनी, बरहज बाजार, इन्दरा तथा फेफना स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं, दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत विकास, यात्री सुविधाओं एवं संरक्षा सहित परिचालनिक क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबन्धक श्री रामाश्रय पाण्डेय के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) श्री ज्ञानेश त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक श्री एन.के.जोशी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-तृतीय श्री अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/समान्य श्री ए.के.सिंह,मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री बलेंद्र पॉल, मंडल इंजीनियर सामान्य श्री अरुण कुमार सिंह सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं रेलकर्मी उपस्थित थे।

मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने यात्री सुख सुविधाओं के विकास हेतु वाराणसी-भटनी रेल खण्ड एवं इस खण्ड के विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया और प्रगति देखी। सबसे पहले मंडल रेल प्रबंधक अपने निरीक्षण यान वाराणसी-भटनी रेल खण्ड का संरक्षा सम्बन्धी काशन आर्डर चेक करते हुए लगभग 10 बजे बेल्थरा रोड स्टेशन पहुँचे। उन्होंने बेल्थरा रोड स्टेशन के प्लेटफार्म से बाहर स्टेशन परिसर को चिन्हित कर बाउण्ड्री कर सुरक्षित करने का आदेश जहां दिया। उन्होंने स्टेशन के सामने की आवंटित दुकानों को डाकबंगला-मालगोदाम मार्ग पटरी के किनारे हटाकर दुकानों के सामने की चौड़ाई बढ़ाने का आदेश दिया। यात्रियों की सुविधा हेतु वाहनों की पार्किंग स्थल बदलने, स्टेशन सीमा के बाहर अवैध अतिक्रमणों को हटाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने स्टेशन की साफ-सफाई एवं पेय जल की उपलब्धता के सुधार हेतु सम्बंधित को निर्देश दिया। मंडल रेल प्रबंधक ने बेल्थरा रोड स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख-सुविधाओं पर संतोष जताया। इस दौरान डीआरयूसीसी के सदस्य देवेन्द्र कुमार गुप्त एडवोकेट ने गाड़ियों के सामान्य नम्बर से चलाने एवं खराब मौसम में भी कृषक एक्सप्रेस के सुचारू संचालन हेतु आभार प्रकट किया। तदुपरान्त मंडल रेल प्रबंधक लार रोड स्टेशन पहुँचे और स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया,स्टेशन के विभिन्न रिकार्ड एवं परिचालनिक सुविधाओं का निरीक्षण किया और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया। लार रोड स्टेशन पर उन्होंने अग्निशामक उपकरणों एवं कर्मचारियों के संरक्षा ज्ञान को भी परखा और संतोषजनक परिणामों पर प्रसन्न हुए।

निरीक्षण के क्रम में भटनी जं पहुँचे और यात्री सुविधाओं, प्लेटफार्म सामान्य यात्री हाल, टिकट काउंटर एवं स्टेशन के कार्यलयों का निरीक्षण किया। उन्होंने भटनी में यात्री सुख-सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा परिचालनिक सुविधाओं हेतु अतिरिक्त वाकी-टाकी का प्रबंध करने का निर्देश दिया।

तदुपरांत मंडल रेल प्रबंधक सलेमपुर-बरहज रेल खण्ड का निरीक्षण करते हुए बरहज बाजार स्टेशन पहुँचे जहाँ क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य श्री अमरेन्द्र गुप्त ने मंडल रेल प्रबंधक को बरहज बाजार सलेमपुर रेलमार्ग के विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने पर आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी। श्री गुप्ता ने बरहज बाजार स्टेशन के सम्बन्ध में विभिन्न माँगे प्रस्तुत की जिसपर मंडल रेल प्रबंधक ने युक्तियुक्त माँगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। मंडल रेल प्रबंधक ने अपने निरीक्षण के दौरान बरहज बाजार स्टेशन के भवन सुधार एवं पेय जल हेतु अतिरिक्त हैण्ड पम्प लगाने का निर्देश दिया।

तदुपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने सलेमपुर एवं इन्दरा स्टेशनों का फौरी निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं, प्लेटफार्मों को हाई लेवल बनाने, दोहरीकरण के अंतर्गत विकास कार्य एवं परिचालनिक सुगमता के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक इन्दरा–फेफना रेल खण्ड का निरीक्षण करते क्रासओवर लाइन, ओवर हेड ट्रैक्शन, कलर लाइट सिगनल समेत ब्लाक सेक्शन पर्याप्त दूरी के मानकों का निरीक्षण करते हुए फेफना स्टेशन पहुँचे। फेफना रेलवे स्टेशन पर चल रहे विभिन्न कार्यों का गहन निरीक्षण किया प्लान देखा और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्यों के नक्शे का अवलोकन किया एवं सम्बंधित को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

उन्होंने उक्त खण्ड एवं स्टेशनों पर चल रहे दोहरीकरण के अंतर्गत यात्री सुविधा विकास कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया।

अशोक कुमार

जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी। 



Post a Comment

0 Comments