बलिया। महावीर घाट गंगाजी मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ बलिया के प्रागंण में रविवार को जनपदीय कार्यकर्ता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गायत्री शक्तिपीठ प्रमुख विजेंदर नाथ चौबे ने किया। इस दौरान बड़े ही श्रद्धा एवं उत्साह के साथ गायत्री परिजन उपस्थित हुए।
मंदिर में स्थापित गायत्री माता के प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव के अवसर पर एक से चार जनवरी 2022 तक होने वाले देव परिवार विस्तार व 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं विभिन्न संस्कार महोत्सव कार्यक्रम को व्यवस्थित व सफल बनाने के उद्देश्य पूर्ण करना है। गायत्री परिजनों ने सामूहिक रूप से शहर के 25 वार्ड, 17 ब्लॉक, 170 न्याय पंचायत एवं 950 ग्राम सभा में घर-घर अक्षत पुष्प के साथ निमंत्रण देने का संकल्प लिया गया। निर्णय हुआ कि एक जनवरी को सद् ग्रंथ व मंगल कलश शोभायात्रा में समूह में साधनों द्वारा तथा जुलूस के रूप में जय घोष, बैंड, बाजा व क्षेत्रीय गतिविधियों की झांकी एक जनवरी 2022 को प्रातः 8:00 बजे तक शक्तिपीठ बलिया पर पहुंचने की व्यवस्था बनाई गई है। इसके लिए 28 विभाग बनाकर विभाग प्रमुखों को जिम्मेदारी दे संकल्प कराया गया।
अंत में गायत्री शक्तिपीठ प्रमुख विजेंद्र नाथ चौबे जी ने गायत्री महायज्ञ की विराटता का विस्तृत जानकारी दिया और सबको मंगल कामना के साथ शांति पाठ कराया।
गायत्री माता के प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव के अवसर पर एक से चार जनवरी तक होने वाले 108कुन्डीय गायत्री महायज्ञ के लिए 28 विभागों का गठन
इस दौरान कार्यक्रम संचालन विभाग के लिए केंद्रीय कार्यालय, मीडिया प्रभारी, गायत्री मंदिर व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, आवास व्यवस्था, बागवानी व्यवस्था, आचार्य कुटिया, विशिष्ठ अतिथि कक्ष, केंद्रीय टोली व्यवस्था, यज्ञशाला व्यवस्था, संस्कारशाला व्यवस्था, श्री राम स्मृति उपवन विभाग व्यवस्था, भोजनालय व्यवस्था, प्रदर्शनी व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, जलकल व्यवस्था, विद्युत व टेंट माइक व्यवस्था, केंद्रीय भंडारण व्यवस्था, दीप महायज्ञ व्यवस्था, सद ग्रंथ मंगल कलश शोभायात्रा, वित्त एवं लेखा विभाग व्यवस्था, गायत्री माता झांकी व्यवस्था, सामग्री खरीदारी व्यवस्था, प्रसाद वितरण व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम व्यवस्था, समय दानी समायोजन व्यवस्था, व्यासपीठ देव मंच व्यवस्था, स्वागत एवं पूछताछ कार्यालय व्यवस्था, यातायात एवं परिवहन व्यवस्था, प्रचार प्रसार, बैनर, पोस्टर, वाहन से) व्यवस्था,
कार्यकर्ता गोष्ठी में प्रमुखतया अनिल द्विवेदी, प्रमील कुमार दुबे, रविंद्र नाथ पांडे, परमात्मा नंद पांडे, शांति देवी, कंचन उपाध्याय, प्रभावती राय, लाल मुंनी राय, हेमंत पांडे, दिव्यांजलि साहनी, ममता गुप्ता, नीरा राय, तारा देवी गुप्ता, सूर्य मुन्नी देवी, उषा सिंह, राम आश्रय यादव आदि लोगों ने व्यवस्था में सक्रिय रूप से लगे रहे।
0 Comments