1 जनवरी से पोस्ट आफिस बैंक के बदलने जा रहे हैं नियम, 10 हजार रुपये से ज्यादा जमा करने पर लगेगा इतना चार्ज

 


इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अब 1 जनवरी से अपने ग्राहकों से एक लिमिट खत्म हो जाने के बाद कैश निकालने और डिपॉजिट करने पर चार्ज वसूलेगा. यानी अब ग्राहकों को 10 हजार रुपए निकालने और जमा करने पर चार्ज देना होगा. 

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने अपने ग्राहकों के लिए नियमों में बदलाव किया है. बैंक अब 1 जनवरी से अपने अकाउंटहोल्डरों से एक लिमिट खत्म हो जाने के बाद कैश निकालने और डिपॉजिट करने पर चार्ज वसूलेगा. यानी अब ग्राहकों को 10 हजार रुपए निकालने और जमा करने पर चार्ज देना होगा. 

बैंक के अनुसार, जिन ग्राहकों का बेसिक सेविंग्स अकाउंट (Basic Savings Account) है, उनके लिए हर महीने 4 बार कैश निकालना फ्री होगा. लेकिन इसके बाद जब भी कैश निकाला जाएगा, ग्राहकों को 0.50 परसेंट चार्ज देना होगा, जो कम से कम 25 रुपए होगा. बता दें वैसे सेविंग्स बैंक अकाउंट पर पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. 

बेसिक सेविंग अकाउंट के अलावा दूसरे सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में 10 हजार रुपए तक जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा. लेकिन अगर ग्राहक 10 हजार रुपए से ज्यादा निकालते हैं, तो उन्हें 0.50% शुल्क देना होगा, जो मिनिमम 25 रुपए प्रति लेनदेन होगा. सेविंग्स और करंट अकाउंट में हर महीने 25 हजार रुपए तक का कैश विड्रॉल फ्री होगा मुफ्त होगा और उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 0.50% चार्ज देना होगा.

ATM से कैश निकालने पर लगेंगे 21 रुपए :

बता दें अब तक फ्री ट्रांजेक्शन के बाद कैश निकालने पर लगने वाले चार्ज को बढ़ाने के लिए मंजूरी नहीं मिल रही थी. लेकिन अब RBI ने इसकी मंजूरी दे दी है. फिलहाल बैंक की तरफ से 20 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन पर चार्ज वसूला जाता है, जिसमें टैक्स शामिल नहीं है. RBI ने कहा है कि इंटरचेंज फीस ज्यादा होने के कारण लागत की भरपाई के लिए बैंक ग्राहकों से फ्री ट्रांजैक्शन के बाद लिए जाने वाले चार्ज में बढ़ोतरी कर सकेंगे.

RBI के मुताबिक, फ्री ट्रांजैक्शन के बाद बैंक अपने ग्राहकों से प्रति ट्रांजैक्शन 20 के स्थान पर 21 रुपए ले सकेंगे. इसमें टैक्स शामिल नहीं हैं. इस नियम को बैंक की तरफ से 1 जनवरी 2022 से लागू किया जाएगा. एटीएम से कैश निकासी पर लिए जाने वाले चार्ज में करीब 7 साल बाद बढ़ोतरी की गई है.



Post a Comment

0 Comments