बलिया। कृषि निदेशक विवेक कुमार सिंह ने बताया है कि 01 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दसवीं किस्त एवं एफपीओ को इक्विटी ग्रांट का भुगतान बटन दबाकर किया जाएगा। इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा अपने संबोधन से पूर्व कुछ एफपीओ से वार्ता भी की जाएगी। इसका संजीव प्रसारण डी0डी0 किसान/डी0डी0 नेशनल पर किया जाएगा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण pmindia webcast.nic.in पर भी उपलब्ध होगा।
0 Comments