बलिया। सपा के लोगों ने पत्रक के माध्यम से अवगत कराया कि नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री श्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने दिनांक 4 नवंबर 2021 को ऐन दीपावली के त्यौहार पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के विरुद्ध सार्वजनिक रूप से लोगों के सम्मुख व पत्रकारों के मध्य अपने भृगुआश्रम मोहल्ला थाना कोतवाली स्थित आवास पर एक बयान दिया है। श्री अखिलेश यादव के विरुद्ध यह बयान आपराधिक मानहानि तथा संपूर्ण समाज में धार्मिक आधार पर द्वेष व घृणा फैलाने के उद्देश्य से जानबूझकर दिया गया है। यह बयान धार्मिक भावनाओं से जुड़ी बातों को भड़का कर समाज में हिंसा और अराजकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया एक गंभीर अपराधिक कृत्य है। सुलभ संदर्भ हेतु बलिया आजकल. डॉट कॉम पर प्रकाशित उनके बयान से संबंधित समाचार का स्क्रीनशॉट संलग्नता है। समाजवादी बलिया के सैकड़ों कार्यकर्ता गर्मजोसी के साथ जिलाधिकारी बलिया को पत्रक दिया और मांग किया कि मुक़दमा दर्ज मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला पर नही हुआ तो समाजवादी पार्टी मंत्री शुक्ला का घेराव करेगी।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री नारद राय, जिलाअध्यक्ष सपा राजमंगल यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष (विश्राम यादव, यशपाल सिंह) मंजु सिंह पूर्व विधायका, संजय उपाध्याय पूर्व चेयरमैंन, लक्ष्मण गुप्ता पूर्व चेयरमैंन, राजन कनैजिया जिला महा सचिव, जमाल आलम जिला उपाध्यक्ष, साथी राम जी गुप्ता, अनिल राय, कामेश्वर सिंह, अकमल नईम मुना, शशिकांत चतुरवेर्दी,अजय यादव (वि. अध्यक्ष) रविंद्र यादव (सचिव) विकेश सिंह सोनू, अजीत मिश्र, जलालुद्दीन जेडी (जिलाअध्यक्ष छात्र सभा), मंटू साहनी (जिला अध्यक्ष मु.यू) आशूतोष ओझा (जिला अध्यक्ष लोहिया) रोहित चौबे, धनंजय सिंह विशेंन (प्रदेश सचिव), देवेंद्र यादव आदि मौजूद रहें।
0 Comments