बलिया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र बेलहरी में मतदाताओं की बैठक हुई जिसमें सभी महिला पुरूष मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस बैठक में मतदाताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि वह इस बार के विधानसभा के चुनाव में ना केवल शत प्रतिशत मतदान करेंगे अपितु लोगों के घर जा जाकर उनसे मतदान करने के लिए प्रोत्साहित भी करेंगे क्योंकि मतदान करना हम सब का कर्तव्य है। यह एक उत्सव है जिसे हम सभी को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। यह लोकतंत्र का पर्व है जिसमें हम सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। कुछ मतदाताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि उनके परिवार में जिन भी युवक युक्तियों की आयु 18 वर्ष से ऊपर हो चुकी है वे उनका नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवा रहे हैं क्योंकि यही नए मतदाता आने वाले भारत का भविष्य तय करेंगे। अतः नए मतदाताओं को इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस कार्यक्रम के अंत में सभी मतदाताओं ने शपथ ली की वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान अवश्य करेंग।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय भरसोता विकासखंड बेल्हरी में महिलाओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।मतदाताओं ने शपथ लेते हुए कहा कि वे लोगों के घर जा जाकर मतदान के बारे में जागरूक करेंगीं। कमपोजिट विद्यालय सिकंदरपुर नवानगर में मतदाता पाठशाला का आयोजन किया गया यहां पर भी लोगों ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण की।
0 Comments