बलिया : यातायात माह का हुआ समापन





बलिया। यातायात माह नवम्बर 2021 का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राजकरन नय्यर, अपर पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विजय त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री भूषण वर्मा की उपस्थिति में किया गया यातायात माह जागरुकता अभियान के दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम स्कूलों, कालेजों, कोचिंग इन्स्टीट्यूट में यातायात नियमों व संकेतों के बारे में जानकारी दी गयी तथा निबन्ध, चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिता का ओयोजन किया गया तथा इसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्रोंओं को अपर पुलिस अधीक्षक बलिया व क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा पुरस्कृत किया गया एनसीसी के कैडेटों को चौराहो पर यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी समस्त वाहन स्टैण्डों (जीप, बस, टैम्पों आदि) में जाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया शहर के चित्तूपाण्डेय चौराहा, रेलवे स्टेशन व गड़वारा तिराहे पर नुक्कड़ नाटक आयोजित कर समस्त वाहन चालकों व पैदल चलने वाले को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा चित्तूपाण्डेय चौराहे पर गोष्ठी आयोजित कर समस्त वाहन चालको का नेत्र परीक्षण कराया गया पुलिस लाईन जनपद बलिया मे लोगो को हेलमेट वितरित कर यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया व ई-चालान के माध्यम से माह नवम्बर में 5700 वाहनों का ई-चालान तथा 19 वाहनो का एमवीएक्ट में सीज किया गया तथा कुल 677 वाहनों से कुल शमन शुल्क रु0721500 वसूला गया। इस दौरान मोहम्मद अबूशाद अहमद यातायात प्रभारी, बालमुकुंद मिश्रा व  दर्जनों सिपाही के जवान मौजूद है। 




Post a Comment

0 Comments