बलिया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आदर्श इंटर कॉलेज नरही, सोहांव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कालेज में अध्ययनरत छात्राओं को जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि यदि उनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है तो वह अपना नाम मतदाता लिस्ट में अवश्य पंजीकृत करवाएं। उन्हें मतदान की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया गया। छात्राओं ने अपने मतदाता बनने के अधिकारों के बारे में जानकारी मांगी। उन्होंने मतदाता शपथ भी ली। उन्होंने संकल्प लिया कि आने वाले चुनाव में वे जात-पात, भाषा, समुदाय और सभी प्रकार के भेदभाव से ऊपर उठकर मतदान करेंगी। उन्होंने संकल्प लिया कि वह अपने परिवार के अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करेंगी। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य तथा बीएलओ के अतिरिक्त शिक्षक गण और कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments