लखनऊ 05 नवम्बर 2021। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) श्री शिशिर सोमवंशी की अध्यक्षता में आज लखनऊ मण्डल के विभिन्न रनिंग रूम के निरीक्षण हेतु गठित रंनिंग रूम स्टैण्डिंग कमेटी में नामित एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन, लखनऊ, ओ.बी.सी. एसोसिएसन एवं एससी. एसटी एसोसिएसन लखनऊ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आज अपराह्न 16.30 बजे लखनऊ जं0 स्थित ’अवध रनिंग रूम’ का निरीक्षण किया गया। जिसमें ट्रेन संचलन से जुड़े लोको पायलट एवं गार्ड द्वारा सुरक्षित एवं सरंक्षित गाड़ी संचालन, डयूटी पर आने से पूर्ण विश्राम का उपभोग करने, डयूटी के दौरान आने वाली समस्याओं को त्वरित निस्तारण तथा डियूटी के दौरान काम आने वाले संरक्षा उपकरणों की उपलब्धता हेतु संबंधित अधिकारियों को सुझाव प्रदान किया।
एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन के लखनऊ आउटडोर शाखा के अध्यक्ष एस एच अली, ओ.बी.सी.एसोसिएसन के मंडल कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के पदाधिकारियों द्वारा ’अवध रनिंग रूम’ में प्रदान की जाने वाली खानपान सुविधाओं, रेस्टरूम, मनोरंजन कक्ष, एवं शौचालय एवं स्नानघर की साफ-सफाई का जायजा लिया तथा विश्राम कर रहे लोको पायलट एव गार्ड से उनकी आवश्यकताओं के बारे में चर्चा की।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) श्री देवेंद्र कुमार वर्मा, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी श्रीअजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्दयुत इंजीनियर श्री धनंजय मिश्रा, स्टेशन निदेशक/लखनऊ जँ0 श्री संदीप गुप्ता आदि अन्य अधिकारीगण व लोको निरीक्षक, सेफ्टी सलाहकार व कर्मचारी उपस्थित थे।
जन संपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ।
0 Comments