वाराणसी मंडल : अमृत महोत्सव के अंर्तगत राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित हुआ कवि सम्मेलन




वाराणसी मंडल पर आजादी की 75 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर चल रहे अमृत महोत्सव के अंर्तगत राजभाषा विभाग द्वारा आज 18 अक्टूबर, 2021 को अपराह्न 15:00 बजे से मंडल रेल प्रबंधक कार्यलय ले भारतेन्दु सभागार में रेलवे कर्मचारियों का कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।

वाराणसी 18 अक्टूबर, 2021: मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन में  वाराणसी मंडल पर आजादी की 75 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर चल रहे अमृत महोत्सव के अंर्तगत राजभाषा विभाग द्वारा आज 18 अक्टूबर, 2021 को अपराह्न 15:00 बजे से मंडल रेल प्रबंधक कार्यलय ले भारतेन्दु सभागार में  रेलवे कर्मचारियों का कवि सम्मेलन आयोजित किया गया । इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री रमेश उपाध्याय, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री जंगबहादुर राम समेत कार्मिक एवं राजभाषा के वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।


मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित इस कवि सम्मेलन में वाराणसी मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों ने प्रतिभाग कर आजादी के महत्व, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान की सराहना करते हुए  देश प्रेम की भावना को शसक्त  किया। इस कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले कर्मचारियों में कार्मिक विभाग से सुश्री शिवानी सिंह, वाणिज्य विभाग से सुश्री निधि श्रीवास्तव एवं श्रीमती तृप्ति श्रीवास्तव, रेलवे सुरक्षा बल से श्री दिनेश कुमार शर्मा, लेखा विभाग से श्री प्रदीप अग्रवाल, विद्युत विभाग से श्री रामेश्वर विश्वकर्मा, समाडि विभाग से परितोष कुमार एवं उपेन्द्र यादव, कंट्रोल से श्री संजय कुमार गुप्ता आदि कर्मचारियों ने भाग लिया।


अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित इस कवि सम्मेलन का संचलन वरिष्ठ हित निरीक्षक श्री राहुल भट्ट ने एवं स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन राजभाषा अधिकारी एवं सहायक कार्मिक अधिकारी श्री रमेश उपध्याय ने किया।                                                          

                                                           

*अशोक कुमार*

जनसंपर्क अधिकारी,वाराणसी।



 


Comments