मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने जलाएं आटे का दीपक, जानें इसका महत्व और लाभ

 


हिंदू धर्म में हनुमान जी की खूब मान्यता है. कहते हैं कि वे आज भी भक्तों के संकट दूर करने के लिए मौजूद हैं. इसलिए उन्हें संकट मोचन के नाम से भी जाना जाता है.

हिंदू धर्म में हनुमान जी की खूब मान्यता है. कहते हैं कि वे आज भी भक्तों के संकट दूर करने के लिए मौजूद हैं. इसलिए उन्हें संकट मोचन के नाम से भी जाना जाता है. मंगलवार को जन्में हनुमान जी को मंगलवार और शनिवार का दिन विशेष रूप से समर्पित है. श्री राम के भक्त हनुमान को इस दिन श्रद्धा और विश्वास के साथ पूजा जाए, तो भक्तों के कष्ट जल्दी दूर हो जाते हैं. हनुमान जी की उपासना से भक्तों की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होते हैं.   

हनुमान पूजा के दौरान कुछ खास बातों को ध्यान में रखा जाए तो उन्हें जल्दी प्रसन्न किया जा सकता है. संकट मोचन की पूजा करते समय उन्हें सुपारी, इलाची, लौंग और पान का बीड़ा अर्पित करने की मान्यता है. कहते हैं कि मंगलवार के दिन हनुमान जी को लड्डू, इमरती, रोट, केसर भात, चमेली का तेल, चमेली का फूल, गुड़-चना आदि भी चढ़ाया जाता है. इतना ही नहीं, पवनपुत्र हनुमान की कृपा पाने के लिए मंगलवार और शनिवार के दिन आटे का दीपक भी जलाया जाता है. इसका भी विशेष महत्व है. आइए जानते हैं इसके महत्व और लाभ के बारे में...

साधना में मिलती है सफलता : शास्त्रों में उल्लेख है कि भगवान हनुमान की पूजा करते समय आटे के दीपक का ही इस्तेमाल करें. कहते हैं कि जो भक्त हनुमान की पूजा करने के लिए आटे के दीपक का इस्तेमाल करते हैं उन्हें साधना और सिद्धि में सफलता मिलती है. 

कर्ज से मुक्ति : कहते हैं कि अगर किसी व्यक्ति पर कर्ज है, तो उसे भी हनुमान की पूजा आटे के दीपक से करनी चाहिए. मान्यता है कि मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी के सामने आटे के दीपक में चमेली का तेल डालकर बाती जलाएं. इसके लिए पांच बड़े दीपक को पांच पत्तों पर रख कर जलाएं. अगर आप ये उपाय कर रहे हैं, तो 11 मंगलवार तक लगातार करने से सफलता मिलती है.

शनि की बाधाओं से भी मुक्ति : कहते हैं कि शनिवार के दिन हनुमान जी के आगे आटे का दीपक जलाने से शनि की बाधाओं से भी मुक्ति मिलती है.

सभी समस्याएं होती हैं दूर : जीवन में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए भी ये उपाय उत्तम है. हनुमान जी के सामने आटे का दीपक जलाने से आपकी सभी समस्याएं दूर होती है. इन दीपकों को पहले बढ़ते क्रम में और फिर घटते क्रम में जलाना चाहिए. पहले दिन 1 दीपक से शुरू करते हुए 11 दिन तक बढ़ाते जाएं और फिर घटते क्रम में जलाएं. जल्द ही लाभ होगा.  

मनोकामना होती है पूर्ण : कहते हैं कि पांच मंगलवार तक आटे का दीपक जलाने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इसके लिए पंचमुकी आटे का दीपक जलाकर सरसों के तेल के साथ बाती जलाएं.




Comments