बलिया : क्लीन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत शहर में प्लास्टिक मुक्त शहर की तरफ हुआ स्वच्छता अभियान

 


बलिया। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में सोमवार को क्लीन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत बलिया शहर में प्लास्टिक मुक्त शहर की तरफ स्वच्छता अभियान चलाया गया।

जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा के नेतृत्व में सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के द्वारा शहीद स्मारक से अभियान शुरु किया गया। शहीद स्मारक से अन्ना हज़ारे गली और ऑक्टेनगंज पॉलिस चौकी होते हुए बलिया रेलवे स्टेशन तक स्वयंसेवकों द्वारा चुन चुन कर प्लास्टिक कचरा उठाया गया और स्थानीय लोगों से प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने हेतु आग्रह किया गया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा क्लीन इंडिया कार्यक्रम 01 से 31 अक्टोबर तक देश भर में चलाया जा रहा है, जिसमें 75 लाख किलो प्लास्टिक कचरे को एकत्र कर निस्तारण किया जाएगा। मुख्य रूप से जिला परियोजना अधिकारी सलभ उपाध्याय, ओम, वर्धन, पंकज, गौरव, रंजीत, अमित, विनोद, मंटू, विनीत, हिमांशु, कार्तिकेय, दीनबंधु आदि उपस्थित रहे।


Comments