शमी के पौधे को क्यों माना जाता है शुभ, पढ़ें इसे घर में लगाने के फायदे और नियम



कहा जाता है कि शमी का पौधा घर में लगाने से घर में बरकत होती है और पैसे की कमी दूर होती है.

कुछ पौधों (Plants) का हिन्दू धर्म में काफी महत्त्व है और इनमें से एक है शमी (Shami) का पौधा. इस पौधे को काफी शुभ माना जाता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि शास्त्रों में शमी के पौधे का संबंध (Relation) शनिदेव से बताया जाता है. साथ ही भगवान शिव को भी ये पौधा काफी प्रिय है. कहा जाता है कि जब भी आप भगवान शिव को जल अर्पित करें तो इस जल में शमी का फूल या इसकी पत्ती डाल दें. इससे भगवान भोलेनाथ बहुत खुश होते हैं.

आज हम आपको शमी के पौधे को घर में लगाने के फायदों के बारे में बताएंगे. साथ ही इस बारे में भी जानकारी देंगे कि शमी का पौधा घर में लगाते समय किन बातों को ध्यान में रखने की जरूरत होती है. आइये जानते हैं इनके बारे में.

शमी का पौधा लगाने के ये हो सकते हैं फायदे : 

– कहा जाता है कि शमी का पौधा घर में लगाने से घर में बरकत आती है और पैसे की कमी दूर होती है.

– शमी का पौधा घर में लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है और दुख दूर होते हैं.

– इस पौधे को घर में लगाने से वास्तु दोष दूर होता है, साथ ही घर की सारी बाधाएं भी दूर होती हैं.

– शमी के पौधे को लगाने से विवाह में आ रही बाधाएं भी दूर होती हैं.

– इस पौधे को घर में लगाने से साढ़ेसाती का प्रभाव भी कम होता है.

पौधा लगाते समय इन बातों का रखना होता है ध्यान  : 

– शमी का पौधा शनिवार के दिन घर में लगाना शुभ होता है.

– दशहरे के दिन भी इस पौधे को घर में लगाया जा सकता है.

– शमी के पौधे को घर के अंदर न लगाएं बल्कि गार्डन या छत पर लगाएं.

– आप शमी के पौधे को घर के मुख्य द्वार पर भी लगा सकते हैं.

– पौधे को मुख्य द्वार पर ऐसे लगाएं कि जब आप घर से बाहर जाएं तो ये आपके दाएं हाथ की तरफ पड़े.

– छत पर शमी के पौधे को दक्षिण दिशा में रखें और अगर पौधे को धूप न मिल सके तो इसे पूर्व दिशा में लगा सकते हैं.

– शमी का पौधा हमेशा साफ-सुथरी जगह पर लगाएं, जहां नाली और कूड़ा-कचरा न हो.

– शमी के पौधे की रोजाना पूजा करें, इस पर जल अर्पित करें और इसके पास दीपक जलाएं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)



Comments