बलिया : 11 से 18 अक्टूबर तक चलेगा मतदान जागरूकता कार्यक्रम

 


सभी एसडीएम को ईएलसी की बैठक कराने के दिये निर्देश

बलिया। मतदान जागरूकता कार्यक्रम के सम्बन्ध में सोमवार को अपने कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने स्वीप अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होने कहा कि 11 से 18 अक्टूबर तक समस्त मतदाता को जागरूक किया जाय। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनमानस को मतदाता से सम्बन्धित जागरूक किया जाय। सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानाचार्य का वाटसअप ग्रुप में भी भेजा जाय, ताकि स्कूल के बच्चों के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया जाय। साथ ही जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया जाय। सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि तहसील कार्यालयों में ईएलसी की बैठक करायी जाय और बैठक में मतदाताओं को जागरूक किया जाय। सभी स्कूलों में एक साथ जागरूक कार्यक्रम चलाया जाय, तथा इवेन्ट के माध्यम से भी जागरूक कार्यक्रम चलाया जाय। कोचिंग संस्थान के माध्यम से 18 वर्ष के ऊपर के मतदाताओं को जागरूक किया जाय। सीडीओ ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि स्वीप कार्यक्रम में प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को पूरे सप्ताह की गयी कार्यक्रम की आख्या और फोटोग्राफ प्रस्तुत करने को कहा।



Comments