मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने किया छपरा-छपरा कचहरी-थावे-कप्तानगंज-सीवान रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण





वाराणसी15 सितम्बर,2021मंडल रेल प्रबंधकवाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय द्वारा मंडलीय अधिकारियों के साथ यात्री सुविधाएँ बढ़ाने एवं सवारी गाड़ियों को रफ्तार देने व संरक्षित यातायात सुनिश्चित  करने के उद्देश्य से आज वाराणसी मंडल के छपरा-छपरा कचहरी-थावे-कप्तानगंज-सीवान  रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग  एवं छपराछपरा कचहरीथावे समेत इस खण्ड में पड़ने वाले सभी  स्टेशनों का निरीक्षण किया गया।  इस अवसरपर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री ज्ञानेश त्रिपाठीवरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राकेश रंजनवरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री एन.के.जोशीवरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

मंडल रेल प्रबंधक अपने निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से  मंडलीय अधिकारियों समेत  सबसे पहले छपरा जं  रेलवे स्टेशन पहुँचे और स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन मास्टर पैनलप्लेटफार्मसर्कुलेटिंग एरियायात्री प्रतिक्षालयरिटायरिंग रूमबुकिंगकाउंटरस्वचालित सीढ़ियाँलिफ्टपैदल उपरिगामी पुलवाटर बूथ,डीजल लॉबीस्वास्थ्य केंद्र एवं गार्ड/लोकोपयलट विश्रामालय का निरीक्षण किया और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया।


इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए छपरा कचहरी पहुँचे और स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख सुविधाओं यथा यात्री प्रतिक्षालयआई लैण्ड प्लेटफार्मस्टेशन भवनसर्कुलेटिंग एरियाबुकिंग विन्डोपैदल उपरिगामी पुल एवं स्टेशन के कार्यलयों का निरीक्षण किया और साफ-सफाई तथा बेहतर रख-रखाव हेतु संबंधित को निर्देश दिया।


तदुपरांत मंडल रेल प्रबंधकवाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय विन्डो ट्रेलिंग के साथ-साथ तेनुवा-डुमरियाखैरापटेहरीमढ़ौराश्यामकौड़ियामशर,राजापट्टीदिघवा दिघौलीसिधौलियारतन सरायमांझागढ़गोपालगंज स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं एवं परिचालनिक व्यवस्थाओं का  निरीक्षण करते हुए थावे जं स्टेशन पहुँचे  और स्टेशन का गहन  निरीक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने थावे स्टेशन के यात्री प्रतिक्षालयप्लेटफार्मस्टेशन भवनसर्कुलेटिंग एरियाबुकिंग विन्डोपैदल उपरिगामी पुल एवं पार्सल  कार्यलय का  निरीक्षण किया और साफ-सफाईस्टेशन की अप्रोच रोड के चौड़ीकरणपर्याप्त विद्युत प्रकाश एवं यात्री सुविधाओ में वृद्धि करने का निर्देश दिया ।

              

मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने अपने स्पेशल यान के माध्यम से छपरा जं से थावे जं तक  रियर विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने रेल पथ जड़ाईबैलास्ट फैलाईलाइन फिटिंग्सक्रासओवर लाइनओवर हेड ट्रैक्शनकलर लाइट सिगनलसूचना/चेतावनी बोर्डस्टेशन सेक्शनब्लाक सेक्शनओवर हेड ट्रैक्शन लाइन का क्लियरेंसक्रासओवर,पर्याप्त दूरी के मानकों का निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक ने रियर विन्डो निरीक्षण कर छपराथावे  के बीच पड़ने वाले माइनर एवं मेजर ब्रिजकर्वेचरपुल एवं पुलिया, पॉइंट्स एंड क्रासिंगओवर हेड लाइनविद्युत् पोलरेलवे ट्रैक लाइन फिटिंग्सविद्युतिकृत कलर लाइट सिगनल, RE एरिया साईटिंग बोर्डहाई वोल्टेज चेतावनी बोर्डसड़क अंडरपास एवं रेलवे क्रासिंग आदि का निरीक्षण कर संरक्षा के साथ-साथ रेल संचलन को तीव्रगामी करने का मार्ग प्रशस्त किया।


माचार लिखे जाने तक मंडल रेल प्रबंधक द्वारा  थावेकप्तानगंज रेल खण्ड एवं इसपर पड़ने वाले स्टेशनों का निरीक्षण कार्यक्रम जारी रहा।

 

अशोक कुमार

जनसम्पर्क अधिकारीवाराणसी। 






Comments