बलिया: जिलाधिकारी अदिति सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अगस्त महीने में हुए विकास कार्यक्रमों व निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं को गम्भीरता लेते हुए प्रगति को बेहतर बनाए रखें। स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग समेत अन्य विभागों की योजनाओं की प्रगति के बारे में पूछताछ की।
बैठक में आवारा पशुओं पशुओं की गणना के सापेक्ष कितने पशु पकड़े गए, उसकी ब्लॉक व नगर निकायवार जानकारी ली। जिनके यहां प्रगति कम है, सम्बन्धित अधिकारी को एक बार फिर चेतावनी दी। कहा, इस कार्य को गम्भीरता से लें और टीम बनाकर अवशेष शत-प्रतिशत पशुओं को सितम्बर महीने में पकड़ कर संरक्षित कराएं। हरा चारा निःशुल्क दान करवाएं।
जिलाधिकारी ने निर्माण से जुड़ी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से उनके प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में जानकारी ली। कहा कि निर्माण कार्य मे तेजी बनी रहे। कार्य की गुणवत्ता व समयसीमा का भी पूरा ख्याल रखें। बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा, सीएमओ डॉ तनमय कक्कड़, समाज कल्याण अधिकारी अभय सिंह, डीएसओ केजी पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
0 Comments