शास्त्रों के अनुसार लक्ष्मी मां का अवतरण समुद्र मंथन के दौरान हुआ था. समुद्र मंथन की कथा के अनुसार चौदह रत्नों में से आठवें रत्न के रूप में मं लक्ष्मी अवतरित हुई थीं. इसके बाद माता लक्ष्मी ने भगवान विष्णु को वरण किया था.
देवी लक्ष्मी धन और वैभव की देवी हैं. सनातन परंपरा में धन की कमी को दूर करने के लिए और सुख-शांति प्राप्त करने के लिये माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. जिस भी घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है, वहां खुशियां ही खुशियां रहती हैं. यही वजह है कि माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोगों को अपने घरों में उपाय जरूर करने चाहिए. देवी लक्ष्मी का खास दिन शुक्रवार माना जाता है. अगर इस दिन उन्हें प्रसन्न करने के उपाय किए जाएं तो जरूर फल मिलता है. लेकिन परोपकार संबंधी उपाय किसी भी दिन किए जा सकते हैं.
समुद्र मंथन से उत्पन्न हुईं देवी लक्ष्मी
शास्त्रों के अनुसार लक्ष्मी मां का अवतरण समुद्र मंथन के दौरान हुआ था. समुद्र मंथन की कथा के अनुसार चौदह रत्नों में से आठवें रत्न के रूप में मं लक्ष्मी अवतरित हुई थीं. इसके बाद माता लक्ष्मी ने भगवान विष्णु को वरण किया था. देवताओं और दानवों द्वारा किये गये समुद्र मंथन में मन्दराचल पर्वत को मथनी और वासुकी नाग को इसकी डोरी बनाया गया था. राजा बलि ने दैत्यों तथा इंद्र ने देवताओं की अगुवाई की थी. यहां कुछ खास उपाय बताए जा रहे हैं जो देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के काम आ सकते हैं.
अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है, या धन से जुड़े किसी भी मामले में आपको कोई दिक्कत आ रही है तो शुक्रवार के दिन काली चींटियों को चीनी खिलाएं. आपके जीवन की बधाएं दूर हो जाएंगी. शुक्रवार के दिन स्नान करने के बाद सफेद रंग के वस्त्र धारण करें और माता लक्ष्मी को नमन करें. लक्ष्मी माता के चित्र या प्रतिमा पर कमल का फूल चढ़ाकर श्री सूक्त का पाठ करें. इस विधि से माता की पूजा करके आपको धन की प्राप्ति होगी.
यदि आपके पास पैसा टिकता नहीं है तो शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर जाकर, कमल का फूल, मखाना, बताशा, कौड़ी, शंख माता के चरणों में अर्पित करें. माता महालक्ष्मी को यह सब वस्तुएं अति प्रिय हैं. इन वस्तुओं को माता के मंदिर में अर्पित करने के बाद आपके पास धन रुकने लगेगा और आपके जीवन की कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी.
माता गजलक्ष्मी का नियमित पाठ करने से आपकी संपत्ति में वृद्धि होती है और यदि आप निसंतान हैं तो आपको संतान की प्राप्ति होती है.
माना जाता है कि अन्न भी माता लक्ष्मी का ही रूप है. कई लोग क्रोध में आकर भोजन का निरादर करते हैं. ऐसा करना ठीक नहीं है ऐसा करने से माता लक्ष्मी आपसे रुठ सकती हैं. अगर आप धन वैभव और पारिवारिक सुख शांति चाहते हैं तो कभी भी खाने का निरादर न करें. शुक्रवार के दिन जरूरत मंदों को अन्नदान करें इससे माता लक्ष्मी आप पर अपनी कृपा बनाए रखेंगी.
यदि आप चाहते हैं कि आपके घर का धन गलत कामों पर व्यय ना हो तो हर शुक्रवार को अपने घर की पूरी सफाई करें और खुद भी स्नान करके स्वच्छ हो जायें. इसके साथ ही घर में गंगाजल का छिड़काव भी करें. शाम के वक्त घर के दरवाजों के सामने दिये जलायें और इसके बाद घर के पूजा स्थल पर दीया जलाकर माता लक्ष्मी की पूजा करें.
शुक्रवार के दिन वीरलक्ष्मी माता की पूजा करने से सौभाग्य और स्वास्थ्य बेहतर होता है.
0 Comments