बलिया : आईटीआई प्रशिक्षण में प्रथम चरण का परिणाम घोषित

बलिया। राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह ने बताया है कि राजकीय आई०टी०आई० में एक वर्षीय एवं दो वर्षीय का प्रथम चरण का प्रवेश परिणाम घोषित किया गया है। अभ्यर्थी अपने प्रवेश परिणाम की जानकारी के लिए वेबसाइट http://wwwscvtu.p.in.http://www-upvesd.gov.in,http://www.upvesd.gov.in/dtehttp://upsdin-gov-in,h.tp//urise.up.zov.in. पर देखें। प्रथम चरण के प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितम्बर को (अवकाश सहित) निधारित है। अभ्यर्थी दिये गये लिंक पर क्लिक करें, एवं अपना पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि अंकित करें। यदि अभ्यर्थी का प्रवेश हुआ है, तो उसका बुलाव पत्र प्रदर्शित होगा, जिसका प्रिन्ट आउट प्राप्त कर सकता है। अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दिये गये मोबाइल नम्बर पर चयनित अभ्यार्थी को उसके प्रवेश की सूचना एसएमएस द्वारा दी जा रही है। प्रवेश न होने की दशा में उसकी रैक सूचना सहित प्रदर्शित होगी तथा अभ्यर्थी को अगले प्रवेश चरण की प्रतीक्षा करनी होगी। अभ्यर्थी अपने बुलावा पत्र की प्रति समस्त मूल प्रमाण, अंक पत्रों की प्रति एवं उनकी एक-एक प्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सम्बन्धित प्रदेशित संस्थान के प्रधानाचार्य से अन्तिम निर्धारित तिथि से पूर्व सम्पर्क करके संस्थान में उपलब्ध प्रवेश लिस्ट से जॉच करवाने के उपरान्त अपना प्रवेश ले सकते हैं।





Comments