तुलसी का पौधा आपको पहले ही बता देता है कि आप पर या आपके घर पर कोई मुसीबत आने वाली है.
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना जाता है. तुलसी (Tulsi) के पौधे को वास्तु दोष खत्म करने वाला माना जाता है. वास्तु के मुताबिक तुलसी के पौधे से घर में सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है और नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है. तुलसी के पौधे में रोजाना सुबह जल देने से कई तरह के वास्तु दोष दूर हो जाते हैं. विष्णु पूजा में तुलसी सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है. घर में तुलसी का पौधा उस जगह जरूर रखना चाहिए जहां वास्तु दोष हो. शनि और मंगल के प्रभाव को दूर करने के लिए तुलसी के पौधे को काफी जरूरी माना जाता है. ऐसे में तुलसी का पौधा आपको पहले ही बता देता है कि आप पर या आपके घर पर कोई मुसीबत आने वाली है. साथ ही तुलसी (Tulsi Vastu Tips) का मुरझाना भी अपशकुन माना जाता है. आइए जानते हैं इसके बारे में-
- अगर घर पर कोई संकट आने वाला है तो सबसे पहले उस घर से लक्ष्मी यानी तुलसी चली जाती है और वहां दरिद्रता का वास होने लगता है.
- अगर तुलसी का पौधा सूख चुका हो तो उसे घर में न रखें. इसे किसी मंदिर या नदी में विसर्जित कर दें क्योंकि सूखी हुई तुलसी घर के लिए अशुभ होती है. यह भविष्य में होने वाले किसी संकट का संकेत हो सकता है.
- तुलसी के गमले को रसोई के पास रखने से किसी भी प्रकार के गृह कलह से मुक्ति पाई जा सकती है.
-महिलाएं यदि प्रतिदिन तुलसी में शुद्ध जल अर्पित कर शालिग्राम का अभिषेक करें तो वास्तुदोष समाप्त हो जाता है.
- संतान आपके नियंत्रण से बाहर हो गई है तो पूर्व दिशा में रखी गई तुलसी के तीन पत्तों को प्रतिदिन बच्चों को खिलाने से वे आपकी आज्ञा का पालन करने लगते हैं.
addComments
Post a Comment