सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 6 युवक व 6 युवतियां गिरफ्तार


लुधियाना पुलिस शहर में चल रहे गंदे धंधे पर लगातार शिकंजा कस रहा है। कुछ दिन पहले भी पुलिस ने एक मकान पर रेड की जिसमें एक महिला अपने घर में ही ग्राहकों और लड़कियों को बुला कर गंदा धंधा चला रही थी। इसी दौरान कल शाम पुलिस ने लुधियाना के बस स्टैंड के पास स्थित होटल पार्क ब्लू में रेड करके वहां पर चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर छापेमारी की। मौके पर पंहुची पुलिस पार्टी और सीआईए-2 टीम ने वहां पर ऐशपरस्ती कर रहे 6 युवक व 6 युवतियों को गिरफ्तार किया। मौका देख कर होटल का मालिक व मैनेजर पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गए।

थाना डिवीजन नंबर 5 व सीआईए-2 टीम बस स्टैंड के आस पास स्थित होटलों में सर्च करने पहुंची। उस दौरान पुलिस ने कई होटलों में जाकर चेकिंग की। वहां रह रहे लोगों का रिकार्ड चेक किया। इसी बीच पुलिस की टीम जब होटल पार्क ब्लू में पहुंची तो उसके कमरों की सर्च के दौरान अलग-अलग कमरों में से 6 जोड़े आपत्तिजनक हालत में पाए गए। जिन्हें मौके पर ही काबू कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बतलाया कि सभी आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। उन सबके आईडी प्रूफ चेक किए जा रहे हैं। होटल के मालिक व मैनेजर की तलाश की जा रही है। 

बता दें कि एक साल पहले भी इसी होटल में पुलिस ने दबिश देकर वहां रंगरलियां मना रहे कई जोड़ों को गिरफ्तार किया था। लुधिाना ही नहीं पंजाब के जालन्धर व अन्य शहरों में भी देह व्यापार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लुधियाना पुलिस ऐसे मामलों में काफी तेजी से कार्रवाई कर रही है लेकिन जालन्धर पुलिस ऐसे मामलों में ढीली साबित हो रही है। जालन्धर में कई होटलों, गेस्ट हाऊसों व अन्य स्थानों पर ऐसे गंदे धंधे चल रहे है पर पुलिस मूकदर्शक बनी तमाशा देखती रहती है।





Post a Comment

0 Comments