वाराणसी मंडल : राजभाषा सप्ताह समारोह का शुभारंभ 14 सितम्बर से

वाराणसी 13 सितम्बर, 2021: मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य  में 14 से 21 सितम्बर, 2021 तक राजभाषा सप्ताह समारोह-2021 का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम आयोजित किये गये है। 

राजभाषा सप्ताह के दौरान कार्यक्रमों की श्रृंखला के अन्तर्गत 14 सितम्बर, 2021 को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा राजभाषा सप्ताह का उदघाटन गृहमंत्री/रेलमंत्री का संदेश वाचन, ऑन लाइन वर्चुअल मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक, 15 सितम्बर, 2021 को भारतेंदु सभा कक्ष में  11 बजे से 13 बजे तक हिंदी निबंध प्रतियोगिता विषय 1. राष्ट्रीय जनगणना का राष्ट्र के विकास में महत्वअथवा 2 रेलवे (N.M.P.) राष्ट्रीय विमुद्रीकरण योजना से भारतीय रेल को लाभ, 16 सितम्बर,2021 को मंडल कार्यालय के भारतेंदु सभा कक्ष में 16 बजे से  हिंदी वाक् प्रतियोगिता विषय :-

1. स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ "आजादी का अमृत महोत्सव" की उपादेयता/महत्व अथवा 2. कोविड-19 की तिसरी लहर की संभावना एवं राष्ट्र कितना तैयार तथा 21 सितम्बर,2021 को पुरस्कार वितरण समापन कार्यक्रम एवं मंडल चिकित्सक का कोरोना पर व्याख्यान आयोजित किया गया है।  

उक्त प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए इच्छुक कर्मचारी कृपया संन्न प्रोफार्मा पर अपना नाम, पदनाम मातृभाषा एवं भाग लिए जाने वाले प्रतियोगिता/प्रतियोगिताओं का नाम अपने निकटतम् अधिकारी/पर्यवेक्षक के माध्यम से राजभाषा विभाग को  उपलब्ध करा दें । प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं तीन प्रेरणा पुरस्कार के रूप में क्रमश: रुपये - 1000/-,800/-,600/-, 500/- के पुरस्कार मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा सफल कर्मचारियों  को राजभाषा सप्ताह के समापन समारोह में प्रदान किया जाएगा। 

*अशोक कुमार*

जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी। 



Post a Comment

0 Comments