केंद्रीय मार्ग निधि योजना के अन्तर्गत जनपद कानपुर नगर एवं गाजियाबाद के 02 चालू कार्यों हेतु रू0 03 करोड़ की धनराशि की गयी आवंटित


लखनऊ, दिनांक 25 सितम्बर 2021। उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में केंद्रीय मार्ग निधि योजना के अन्तर्गत के चालू कार्यो हेतु रू0 03 करोड़ की धनराशि उ0प्र0 शासन द्वारा आवंटित की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।

इन 02 चालू कार्यों में जनपद कानपुर नगर में जीटी रोड गुमटी नंबर 9 से नमक फैक्ट्री चौराहा, विजय नगर चौराहा, दादा नगर पुल एवं ज्ञान प्रकाश मार्ग होते हुए एनएच-2 बाईपास तक मार्ग के किलोमीटर-1 से 11.750 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (लंबाई - 11.750 किमी) तथा जनपद गाजियाबाद में मोहन नगर लोनी वजीराबाद मार्ग के चैनेज 5.400 से 14.400 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (लंबाई - 9 किमी) सम्मिलित हैं। जारी शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि कार्य की विशिष्टियां, मानक एवं गुणवत्तानुरूप तथा आवंटित धनराशि का व्यय वित्तीय हस्तपुस्तिकाओं के सुसंगत प्राविधानों एवं समय-समय पर शासन द्वारा निर्गत शासनादेशों के दृष्टिगत किया जाय।

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिये हैं कि इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय एवं परियोजना को ससमय पूर्ण किया जाय तथा जारी शासनादेशों में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।

सम्पर्क सूत्र-बी0एल0 यादव, सूचना अधिकारी। 



Comments