पुरुष रोजाना खाली पेट करें एक चम्मच शहद और हल्दी का सेवन, जड़ से खत्म हो जाएगी ये समस्या


आइए जानते हैं शहद और हल्दी के फायदों के बारे में :-

भारत में अक्सर किसी भी समस्या से निपटने के लिए दादी-नानी के नुक्खे अपनाए जाते हैं. दादी-नानी के नुस्खे कहीं ना कहीं काफी फायदेमंद होते हैं. ऐसे ही एक दादी-नानी के नुस्खे के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. यह नुस्खा है शहद और हल्दी का. आइए जानते हैं शहद और हल्दी के फायदों के बारे में-

पुरुषों के लिए फायदेमंद- हल्दी और शहद, वीर्य के पतलेपन और शीघ्रपतन का रामबाण इलाज है. इसके लिए केवल रोज सुबह खाली पेट एक चम्मच शहद में एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर सेवन करना चाहिए.

सर्दी-जुकाम- सर्दी-जुकाम की समस्या होने पर शहद और हल्दी के मिश्रण को आधा चम्मच खाएं और कुछ समय तक पानी न पिएं. आप चाहें तो इसके साथ तूलसी का प्रयोग भी कर सकते हैं. भोजन करने के बाद हल्दी का सेवन किडनी और फेफड़ों के लिए फायदेमंद होता है.

हार्ट के लिए फायदेमंद- हल्दी और शहद के फायदे में हृदय रोग से बचाव को भी शामिल किया जा सकता है. हल्दी रोग के जोखिम को कम करने में मदद करती है.

स्किन के लिए फायदेमंद- त्वचा की समस्याओं जैसे झाइयां, झुर्रियां, दाग-धब्बे आदि से छुटकारा पाने के लिए आप हल्दी, शहद और गुलाबजल को एक साथ मिक्स करके लेप बनाएं और चेहरे पर तब तक लगाएं, जब तक यह हल्का सूख न जाए. गुनगुने पानी से धो लें.




Comments