श्री नरेन्द्र कुमार जोशी ने आज वाराणसी मण्डल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक का किया कार्यभार ग्रहण


वाराणसी, 31अगस्त,2021; श्री नरेन्द्र कुमार जोशी ने आज 31 अगस्त, 2021 मंगलवार को पूर्वाह्न पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया। इसके पूर्व एन.के.जोशी  पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। श्री जोशी  ने बी.टेक. एन.आई.टी. जालन्धर से किया है।

श्री एन.के.जोशी  भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) के माध्यम से वर्ष 2013 में रेल सेवा में अपने कैरियर की शुरुआत पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी  मण्डल में सहायक परिचालन प्रबंधक पद से किया। इसके पूर्व आपने नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन लिमिटेड में बतौर इंजीनियर सेवाएँ दी हैं। इसके उपरान्त आपने पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल में सहायक परिचालन प्रबंधक, मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आदि महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया हैं। 

मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी श्री रामश्रय पाण्डेय एवं शाखाधिकारियों ने श्री जोशी को पदभार ग्रहण करने पर  बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

श्री जोशी को ट्रेन संचलन के प्रबंधन एवं परिचालनिक कार्यों का गहन अनुभव है, आप रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच समान रूप से लोकप्रिय हैं।

पूर्व वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रोहित गुप्ता का स्थानान्तरण स्वयं के अनुरोध पर  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, इज्जतनगर हो गया है। एक सादे समारोह में  मंडलीय अधिकारीयों ने श्री गुप्ता के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गई।

*अशोक कुमार*

जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी। 




Post a Comment

0 Comments