बलिया : राजस्व के अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण का निर्देश


बलिया। जिला जज आलोक कुमार त्रिवेदी के निर्देश पर जनपद के सभी तहसीलदारों की एक आवश्यक बैठक दीवानी न्यायालय परिसर में स्थित एडीआर भवन पर हुई। जिसकी अध्यक्षता अपर जनपद न्यायाधीश ईसी एक्ट/नोडल अधिकारी हुसैन अहमद अंसारी ने किया । बैठक में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 11 सितंबर को दीवानी न्यायालय के परिसर में लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व के अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण हो सके इस पर चर्चा हुई।  श्री अंसारी ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिया कि  अपने यहां लंबित राजस्व के अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाएं। बैठक में प्रशांत कुमार सिंह तहसीलदार रसड़ा, श्रवण कुमार राठौर तहसीलदार सिकंदरपुर, सदानन्द सरोज सदर तहसीलदार उपस्थित रहे। उक्त जानकारी सर्वेश कुमार मिश्र प्रभारी सचिव/सिविल जज सीनियर डिविजन ने दी।






Comments