बलिया : मण्डलायुक्त-डीआईजी ने हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का लिया जायजा

 



बलिया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आगमन को देखते हुए मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत व डीआईजी अखिलेश कुमार ने माल्देपुर पहुँचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। उनके साथ जिलाधिकारी अदिति सिंह व एसपी राजकरन अय्यर भी थे। कार्यक्रम स्थल नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर, माल्देपुर पर हुई तैयारियों को देखा। इसके बाद हेलीपैड स्थल पर हो रहे निर्माण का जायजा लिया। मण्डलायुक्त ने कार्य की गुणवत्ता को देखा परखा। उन्होंने मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक के मार्ग को तेजी से कार्य करा कर ठीक कर दिया जाए। डीआईजी अखिलेश कुमार व पुलिस अधीक्षक राजकरन अय्यर ने भी मौका मुआयना कर सुरक्षा से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की। इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी रामआसरे, नागाजी विद्यालय के निर्भय नारायण सिंह आदि मौजूद थे।



Post a Comment

0 Comments