बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में 1 सितंबर से चलेगी ऑफलाइन क्लास, जानें क्या रहेगी गाइडलाइन


कोरोना के मामलों में राहत को देखते हुए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन क्लासेस शुरू की जाएंगी। इस संबंध में 1 सितंबर से शुरुआती दौर में यूजी और पीजी कोर्स के फाइनल ईयर के छात्रों के लिए क्लासेस चलाई जाएंगी।

यूनिवर्सिटी के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ राजेश सिंह ने बताया कि 1 सितम्बर से ऑफलाइन मोड में अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए क्लासेज चलेंगी। इस दौरान छात्र- छात्राओं को मास्क के साथ हैंड सैनिटाइज और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। स्थितियों के आकलन के बाद अन्य वर्ष के छात्रों के लिए भी यूनिवर्सिटी प्रशासन बाद में फैसला लेगा।


हॉस्टल अलॉटमेंट :


यूनिवर्सिटी के फैसले के बाद यूजी और पीजी (UG-PG) के अंतिम वर्ष के छात्र कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए पढ़ाई कर सकेंगे। विश्वविद्यालय के अलावा अंतिम वर्ष के छात्रों को हॉस्टल एलॉटमेंट का काम भी 1 सितम्बर से शुरू होगा। कोरोना की स्थिति को देखते हुए हॉस्टल के प्रत्येक कमरों में एक छात्र को रहने की अनुमति दी जाएगी, ताकि कोरोना गाइडलाइंस का पालन हो सके। इसके अलावा मेस में भोजन और अन्य एक्टिविटी के दौरान भी छात्रों के लिए कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा।


सैनिटाइज हो रहा कैंपस :


जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि कक्षाएं हाइब्रिड तरीके से चलाई जाएंगी, ताकि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाया जा सके। इसी तरह पीएचडी थर्ड ईयर और फाइनल ईयर के छात्रों के लिए भी यही व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि बीएचयू कैंपस को भी सैनिटाइज करवाया जा रहा है।लगातार फोगिंग भी की जा रही है, ताकि छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहार के बाद करीब 5 महीने से बंद था। अब एक बार फिर से कैंपस की रौनक लौटेगी।


एडमिशन के लिए आवेदन शुरू :


बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स (BHU PG Course) में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार बीएचयू का एंट्रेंस एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में जो छात्र बीएचयू में एडमिशन पाना चाहते हैं वो यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट bhuet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

साभार-News 24




Comments