बलिया : तालाब निर्माण के लिए 07 अगस्त तक करे ऑनलाइन आवेदन

बलिया। वित्तीय वर्ष 2021- 22 में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनातर्गत जनपद में अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को निजी क्षेत्र में तालाब निर्माण कर जल जीवन पालन हेतु एक हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित है। संचालित योजनातर्गत शासकीय अनुदान प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल www.fymis.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन 07 अगस्त तक आमंत्रित किए जाएंगे। इसमें जानता का प्रति हेक्टेयर 8.5 लाख परियोजना लागत पर 60 प्रतिशत अनुदानित है। शेष लाभार्थी द्वारा वाहन किया जाएगा इस योजना से लाभार्थियों को रोजगार मिलेगा तथा मत्स्य उत्पादकर्ता एवं उनकी आय में वृद्धि होगी। विशेष जानकारी मोहल्ला बनकटा स्थित कार्यालय मत्स्य पालन विकास अभिकरण से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है। यह जानकारी कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विकास अभिकरण संजय कुमार ने दी है।



Post a Comment

0 Comments