वाराणसी मंडल : डेंगू रोग की रोकथाम हेतु नाले-नालियों में एण्टी लार्वीसाइड दवाओं का किया जा रहा छिड़काव

 


वाराणसी 31 जुलाई, 2021ः पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल अपने कर्मचारियों के साथ साथ यात्री जनता के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है और लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में  बरसात के बाद वाले मौसम  में संभावित  डेंगू रोग की रोकथाम हेतु मंडल चिकित्सालय द्वारा वाराणसी मंडल पर अभियान चलाकर डेंगू को रोकने एवं ड़ेंगू के वाहक एडीज मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए जागरूक किया जा रहा है। डेंगू एक खतरनाक बीमारी है, जो एडीज मच्छर के काटने से होता है। इसका प्रभाव बरसात के समय माह जुलाई-अक्टूबर के महीनों में अधिक होता है। 

इसकी रोकेथाम के लिए मण्डल चिकित्सालय वाराणसी द्वारा अभियान चलाकर मंडल के प्रामुख कार्यलयों, रेलवे आवास एवं स्टेशनों के नाले-नालियों की बराबर साफ-सफाई करायी जा रही है। रेलवे कालोनियों में जल-जमाव वाले स्थलों एवं नाले-नालियों में एण्टी लार्वीसाइड दवाओं का छिड़काव नियमित अंतराल पर कराया जा रहा है।  रेल भवनों एवं आवासों में मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव तथा परिसरों में फॉगिंग नियमित अंतराल पर करायी जा रही है। ज्वर से पीड़ित मरीजों में डेंगू की जांच भी मंडल चिकित्सालय में करायी जा रही है। डेंगू की पुष्टि होने पर मरीज के आवास एवं आस-पास रोकथाम संबंधी त्वरित कार्रवाई की जा रही है। कर्मचारियों में डेंगू रोग से बचाव के लिए कालोनियों में जगह-जगह पोस्टर/पम्प्लेट लगा कर जागरूकता लाने का कार्यक्रम भी किया जा रहा है। 

वाराणसी मंडल प्रशासन अपने कर्मचारियों एवं रेल यात्रियों  को डेंगू/डेंगी संक्रमण की रोकथाम के निमित्त विभिन्न संचार माध्यमों के द्वारा जागरूक कर रहा है। 

*अशोक कुमार*

जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी। 




Comments