सावधान : वैक्सीन लगवाने के बाद अगर दिखें ये पांच लक्षण, तो हो सकते हैं संक्रमित, इन बातों को न करें इग्नोर, जानें बचाव के तरीके


नई दिल्ली। चीन से सामने आया ये वायरस धीरे-धीरे करके लगभग सभी देशों में पहुंचा और हालात बेहद गंभीर हो गए। भारत में तो वायरस की दूसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया। लगभग पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी अपना विकराल रूप दिखा चुकी है।ऐसे में भारत सरकार अब तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चला रही है, ताकि सभी लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण किया जा सके।

वहीं, लोग भी इस टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन ये भी देखा जा रहा है कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी कई लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इसमें कई लोग अपनी लापरवाही की वजह से भी संक्रमित हो रहे हैंं। तो चलिए आपको इसके लक्षण और बचाव के तरीकों के बारे में बताते हैं, जो आपके काफी काम आ सकते हैं।

कोरोना वायरस महामारी बड़ी ही गंभीर बीमारी है। ऐसा नहीं कि वैक्सीन लगवाने के बाद आप संक्रमित नहीं हो सकते हैं। टीका लगवाने के बाद आप वायरस का शिकार हो सकते हैं, लेकिन ये जान जाने जैसे जोखिम को काफी कम कर देता है। लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि आप कोरोना वैक्सीन न लगवाएं। हर किसी को अपनी बारी आने पर ये लगवानी चाहिए। ऐसे में कुछ लक्षण हैं, जो आपको बता सकते हैं कि आप कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

टीका लगवाने के बाद नजर आ सकते हैं ये लक्षण :

-नाक का बहना। 

-गले में खराश। 

-गंध न आना। 

-सिरदर्द होना। 

-छींक आना। 

नहीं लगवाया है टीका और हो चुके हैं संक्रमित, तो दिख सकते हैं ये लक्षण :-

-सिरदर्द। 

-गले में खराश। 

-नाक का बहना। 

-लगातार खांसी होना। 

-सूंघने में कमी होना। 

-बुखार आना आदि।

ऐसे कर सकते हैं खुद का बचाव :

-वैक्सीन लगवाने से पहले और बाद में भी आपको मास्क जरूर पहनकर रखना है, क्योंकि कोरोना वायरस अब भी हमारे बीच में है।

-लोगों से मिलना-जुलना कम करें। जितना हो सके घर पर ही रहें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाएं।

-सार्वजनिक वाहन, दफ्तर, दुकान, मॉल आदि जगहों पर लोगों से सामाजिक दूरी बनाकर रखें।

-अपनें बच्चों को घर से बाहर न जानें दें और उन्हे हाइजीन के बारे में बताएं और मास्क पहनाकर रखें आदि।

साभार-TCP 24




 


Comments