वाराणसी मंडल : अपर महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री अमित कुमार अग्रवाल ने निम्न स्टेशनों पर विकास कार्यों का किया निरीक्षण










अपर महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री अमित कुमार अग्रवाल ने आज 14 जुलाई, 2021 को मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन, मंडुवाडीह स्टेशन परस्थापित क्विक वाटरिंग प्लान्ट, मंडुवाडीह कोचिंग डिपो तथा वहाँ नवस्थापित ऑटोमेटिक ट्रेन वाशिंग सिस्टम प्लान्ट, निर्माणाधीन वाशिंग पिट, अनुरक्षित रेकों, बहुविषयक प्रशिक्षण संस्थान कोचिंग डिपो, वाराणसी सिटी स्टेशन पर  वाशिंग पिट एवं परिचालनिक सुगमता के कार्यो का किया निरीक्षण

वाराणसी, 14 जुलाई, 2021 ; अपर महाप्रबंधकपूर्वोत्तर रेलवे श्री अमित कुमार अग्रवाल अपने एक दिवसीय दौरे के अंतर्गत आज 14 जुलाई, 2021 को मंडुवाडीह रेलवे स्टेशनमंडुवाडीह स्टेशन पर स्थापित क्विक वाटरिंग प्लान्टमंडुवाडीह कोचिंग डिपो तथा वहाँ नवस्थापित ऑटोमेटिक ट्रेन वाशिंग सिस्टम प्लान्टनिर्माणाधीन वाशिंग पिट, अनुरक्षित रेकों, बहुविषयक प्रशिक्षण संस्थान कोचिंग डिपोवाराणसी सिटी स्टेशन पर  वाशिंग पिट एवं परिचालनिक सुगमता के कार्यों समेत स्टेशन पर चल रहे यात्री सुविधा विकास कार्यों का निरीक्षण किया।


अपर महाप्रबंधक श्री अग्रवाल ने मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया साफ-सफाई पर प्रसन्नता व्यक्त की इसी क्रम में वे मंडुवाडीह स्टेशन पर स्थापित क्विक वाटरिंग प्लान्ट का गहन निरीक्षण किया और उसकी कार्यप्रणाली की समीक्षा की तथा इसे और अधिक उपयोगी बनाने के लिए संबंधित को दिशा निर्देश दिया। तदुपरांत वे मंडुवाडीह कोचिंग डिपो पहुँचे और मंडुवाडीह कोचिंग डिपो का व्यापक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन वाशिंग पिट और डिपो में अनुरक्षित होने वाले रेकों और उपयोग में लाये जाने वाले उपकरणों का संज्ञान लिया। उन्होंने एल एच बी कोचों के अनुरक्षण करने हेतु आधुनिक उपकरणों को स्थापित करने का निर्देश दिया। इसके बाद वे मंडुवाडीह कोचिंग डिपो में नवस्थापित ऑटोमेटिक ट्रेन वाशिंग प्लान्ट पर पहुँचे और प्लान्ट का गहन निरीक्षण किया और कार्यविधि की समीक्षा की। उन्होंने ऑटोमेटिक ट्रेन वाशिंग सिस्टम में मंडुवाडीह-नई दिल्ली सुपरफास्ट की स्वचालित सफाई भी देखी। तत्पश्चात वे मंडुवाडीह कोचिंग डिपो में स्थापित बहुविषयक प्रशिक्षण संस्थान पहुँचे और प्रशिक्षण की गुडवत्ता परखी तथा  वर्तमान में इलेक्ट्रीफाईड रेल खण्ड पर कार्य करने में उपयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया। अंत में अपर महाप्रबंधक वाराणसी सिटी स्टेशन रेलवे स्टेशन पहुँचे और स्टेशन पर चल रहे यात्री सुविधा विकास कार्यों  एवं परिचालनिक सुगमता का वर्क प्लान देखा  इस दौरान उन्होंने सिटी स्टेशन पर नव निर्मित दूसरे पैदल उपरिगामी पुल तथा निर्माणाधीन वाशिंग पिट लाइन का निरीक्षण किया और समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का सम्बंधित को निर्देश दिया।


निरीक्षण के उपरांत  अपर महाप्रबंधक श्री अमित कुमार अग्रवाल मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेन्दु सभाकक्ष में मंडलीय अधिकारीयों के साथ वाराणसी मंडल पर समय पालन (Punctuality) को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारणों एवं उनके निस्तारण पर विस्तृत परिचर्चा की। इस दौरान उन्होंने ब्लाककाशनप्री नान-इन्टरलॉक एवं नान-इन्टरलॉक कार्यों का समुचित प्रबंधन करने एवं कार्यों के दौरान भी गाड़ियों के समयपालन को ठीक रखने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय रेल मंडलों से सामंजस्य स्थापित कर गाड़ियों के आदान-प्रदान के समय को कम करने का प्रयास हेतु निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण संगठन एवं इंजीनियरिंग कार्यों के दौरान, आउट ऑफ़ पाथ ट्रेनों को संचलन दौरान, नान-इन्टरलॉक कार्य प्रणाली एवं विभिन्न कार्यों हेतु ब्लॉक लेने के दौरान, समपार फाटकों के बूम टूटने अथवा ट्रैफिक जाम के दौरान, ब्लॉक सेक्शन में मवेशियों के कटने से बचाने, सिगनल विफलताओं, डीजल एवं इलेक्ट्रिक लोको विफलताओं के दौरान समयपालन को दुरुस्त रखने हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।


         इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियारअपर मंडल रेल प्रबंधक इन्फ्रा श्री प्रवीण कुमारअपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन श्री एस.पी.एस.यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राकेश रंजनवरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय श्री अतुल त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रोहित गुप्तावरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) श्री जयनेंद्र सिंहवरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मावरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ओ एण्ड एफ) श्री अलोक केशरवानीवरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज&वैगन) श्री एस.पी.श्रीवास्तववरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री त्रयम्बक तिवारीवरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री ए.के.सिंहवरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्रीमती प्रीति वर्मावरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल एवं वरिष्ठ मंडलीय अधिकारी  उपस्थित थे।

 

अशोक कुमार

जनसम्पर्क अधिकारी/वाराणसी। 







Comments