बलिया : पंजीकृत किसान आधार कार्ड, बैंक पासबुक व मोबाइल नम्बर जमा करें

 


बलिया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत जिन कृषकों के पी० एम० किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) के फार्मर कार्नर पर बेनिफीसरी स्टेटस रिपोर्ट में आधार संख्या सत्यापित नहीं है और प्रदर्शित हो रहा है, उनकी धनराशि रोक दी गयी है।

जनपद के ऐसे समस्त कृषकों को सूचित करते हुए उप कृषि निदेशक इन्द्राज ने बताया हैं कि वे अपने आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं मोबाईल नम्बर विकास खण्ड में स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी के यहाँ अथवा उप कृषि निदेशक, कार्यालय कृषि भवन में तत्काल जमा कर गलत आधार नम्बर (इनवैलिड आधार) व नेम मिसमैच (नाम आधार के अनुसार नहीं है।) संशोधित करा लें। आधार नम्बर एवं नाम का संशोधन कराने के उपरान्त ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त शासन स्तर से उनके खाते में प्रेषित की जा सकेंगी।



Post a Comment

0 Comments