अनुकूल मौसम तक पौधरोपण का कार्य रहेगा अनवरत जारी : रजनीश पांडेय "गबड़ू"



दुबहड़, बलिया। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओझा कछुआ में प्रधान रेखा पांडेय एवं पूर्व प्रधान रजनीश पांडेय गबड़ू के संयुक्त तत्वावधान में उच्चत्तर माध्यमिक बालिका विद्यालय का परिसर व लखन बाबा मार्ग पर सैकड़ों पौधों का रोपण किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ रविवार को ही किया गया। प्रधान प्रतिनिधि रजनीश पांडेय गबड़ू ने बताया कि ग्राम पंचायत के विभिन्न उचित स्थानों पर पौधरोपण का कार्य पूरे अनुकूल मौसम तक जारी रहेगा। प्रधान रेखा पांडेय ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन एवं जीव जगत का मूल आधार हैं। बढ़ते वैश्विक पर्यावरण प्रदूषण से बचने के लिए हमारा यह नैतिक दायित्व है कि हम अधिक से अधिक पौधरोपण करें।

इस मौके पर सुशील पांडेय, श्यामसुंदर मिश्रा, टुनटुन मिश्रा, संदीप कुमार गुप्ता, जीतलाल वर्मा, छोटेलाल गोंड, धनंजय यादव, चुनमुन दुबे, गौतम दुबे, सुधीर पांडेय, मनोज राम, सनेही राजभर, रविंद्र राम, नरेश पासवान, मुन्ना राम, जयराम खरवार, सोनू उपाध्याय, लल्लन राजभर, जयनारायण खरवार, लल्लन राम, जयराम खरवार, मुन्ना राम, प्रवेश पासवान आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments