मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर किया गया बनारस


वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के अंतर्गत वाराणसी-प्रयागराज रेल खंड पर स्थित मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बनारस करने की स्वीकृति रेलवे बोर्ड से मिल गई है। स्टेशन पर बोर्ड बदल दिया गया है, जिस पर हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी व उर्दू में बनारस लिखा है। स्टेशन का कोड बीएसबीएस होगा। यहां पहले से वाराणसी, काशी और वाराणसी सिटी के नाम से तीन स्टेशन हैं। बनारस के नाम से कोई स्टेशन नहीं था। पिछले कुछ साल से शहर के बीच में स्थित मंडुवाडीह स्टेशन को नई साज सज्जा मिली तो इसका नाम बनारस करने की मांग उठने लगी। यह रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट जैसा अहसास देता है।



Comments