बलिया सहित इन जिलों के मार्गों के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण के 54 चालू कार्यों हेतु रू0 02 अरब 89 करोड़ 94 लाख 30 हजार की धनराशि की गयी आवंटित


लखनऊ, दिनांक 02 जुलाई 2021। उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में राज्य/प्रमुख/अन्य जिला मार्गों के चैड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण के 54 चालू कार्यों हेतु रू0 02 अरब 89 करोड़ 94 लाख 30 हजार की अवशेष धनराशि का आवंटन उ0प्र0 शासन द्वारा किया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।

इन 54 चालू कार्यों में जनपद हरदोई में 07, महाराजगंज में 04, हापुड़, कौशाम्बी, गोरखपुर, मऊ व हमीरपुर में 03-03, बुलन्दशहर, बहराईच, चित्रकूट, बांदा व शामली में 02-02, तथा कानपुर नगर, फतेहपुर, श्रावस्ती, उन्नाव, फर्रूखाबाद, कुशीनगर, अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, प्रतापगढ़, लखनऊ, एटा, गोण्डा, महोबा, खीरी, बस्ती, ललितपुर व बरेली में 01-01 कार्य शामिल हैं। जारी शासनादेश में आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र बजट मैनुअल के प्राविधानों के अनुसार अनिवार्य रूप से उ0प्र0 शासन को प्रेषित किया जाय तथा अवशेष कार्यों को पूर्ण कराते हुये पूर्णता प्रमाण-पत्र शासन को उपलब्ध कराया जाय।

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिये हैं कि इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा जारी शासनादेशों में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।

सम्पर्क सूत्र-बी0एल0 यादव, सूचना अधिकारी। 



Post a Comment

0 Comments