लखनऊ 01 जुलाई 2021। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय के सभागार में आज DOCTOR'S DAY के उपलक्ष्य में मंडल रेलवे चिकित्सालय, बादशाहनगर, लखनऊ के सभागार कक्ष में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/बादशाहनगर डा0 संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें अस्पताल के चिकित्साधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में, मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबन्धक महोदया, डाॅ0 मोनिका अग्निहोत्री ने विडियो लिंक के माध्यम से अपने सम्बोधन में लखनऊ मण्डल के सभी चिकित्सकों को बधाई देते हुए उनकी सेवाओं की सराहना की तथा वर्तमान में चल रहे कोरोना संक्रमण काल मे उनके द्वारा प्रदत्त उत्कृष्ट सहयोग एवं योगदान की प्रशंसा की तथा सभी चिकित्सको को उसी प्रकार पूर्ण निष्ठा एवं लगन के साथ रोगियो को सेवाएं प्रदान करने हेतु प्रोत्साहित एंव प्रेरित किया। उन्होने बताया कि चिकित्सा व्यवसाय एक नोबेल व्यवसाय के रूप में जाना जाता है, अतः हम सभी चिकित्सा कर्मियों को उसके अनुरुप ही न सिर्फ रोगियों बल्कि समाज के हर वर्ग एवं समुदाय के व्यक्तियों के साथ उच्च कोटि का आचरण एवं व्यवहार करना चाहिए तथा सभी चिकित्सा कर्मियोें को रोगियों की निष्ठापूर्वक सेवा, प्रेम, करुणा, दया एवं मैत्री भाव से उनके साथ व्यवहार करने की आवश्यकता पर बल दिया।
मंडल रेलवे चिकित्सालय, बादशाहनगर, लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डाॅ0 संजय श्रीवास्तव ने पावर प्वांइट के माध्यम से चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े सभी कर्मियों के योगदान को प्रदर्षित किया तथा उनकी समस्याओं एवं उन पर निरन्तर हो रहे हिंसक हमलों पर चिन्ता व्यक्त करते हुए उचित समाधान खोजे जाने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने सभी चिकित्सा कर्मियों को प्रत्येक रोगी के साथ सहानुभूतिपूर्वक, मित्रवत एवं मानवीय व्यवहार करने की आवष्यकता पर बल दिया।
गोष्ठी में कुमारी कंचनलता श्रीवास्तव सहायक नर्सिंग अधिकारी बादशाहनगर, श्रीमती नीलिमा किशोर मुख्य मैट्रन, श्री रूपेश कुमार, कार्यालय अधीक्षक, श्रीमती स्नेहलता यादव, फार्मासिस्ट, श्री विजय नारायण मिश्रा, लैब अधीक्षक एवं श्री डी0डी0 गुप्ता, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, बादशाहनगर ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम का संचालन श्री आर0के0 सेन, मुख्य फार्मासिस्ट एवं श्रीमती सुशीला, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक, बादशाहनगर ने किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, लखनऊ डाॅ0 संजय श्रीवास्तव ने अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 चारू चन्द्र सक्सेना, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 दीक्षा चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 सुरेश पाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 संजय तिवारी, वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी डाॅ0 विनीता गुप्ता, वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी डाॅ0 अनामिका सिंह, वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी डाॅ0 वी0के0पाठक, डाॅ0 पवन कुमार गुप्ता, डाॅ0 प्रषान्त कुमार, डाॅ0 अजय कुमार, डाॅ0 एस0के0 रस्तोगी, डाॅ0 रितू यादव, डाॅ0 अमन विषेन एवं डाॅ0 सागर राज को उपहार देकर सम्मानित किया।
0 Comments