योग से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है : विनय कुमार त्रिपाठी



गोरखपुर, 21 जून, 2021: सम्पूर्ण पूर्वोत्तर रेलवे पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को कार्मिक विभाग के तत्त्वावधान में मुख्यालय गोरखपुर एवं तीनों मंडलों, प्रमुख स्टेशनों, प्रशिक्षण केन्द्रों तथा डीजल लाॅबी में योग के कार्यक्रम आयोजित किये गये। मुख्यालय गोरखपुर स्थित सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री विनय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रमुख विभागाध्यक्षों, महिला कल्याण संगठन की सदस्यों एवं वरिष्ठ रेल अधिकारियों एवं उनके परिजनों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसी प्रकार बहुविषयक पद्धति प्रशिक्षण केन्द्र, गोरखपुर रेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार जनों ने बड़े पैमाने पर भाग लेकर कुशल योग प्रशिक्षकों की देखरेख में योगाभ्यास किया। योग प्रशिक्षक सुश्री नेहा पटेल, श्री संजय पाण्डेय एवं श्री शंकर झा ने योग का डिमान्स्ट्रेशन किया।

इस अवसर पर महाप्रबन्धक श्री त्रिपाठी ने कहा कि योग से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है और व्यक्ति तनावमुक्त होकर अपने कार्यों को सम्पादित करता है। वर्तमान परिवेश में योग को आवश्यक बताते हुये उन्होंने कहा कि रेलकर्मी योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाकर अपने को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हुये निर्बाध रेल संचलन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिष्चित करें। 

योगाभ्यास के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शरीर के विभिन्न अंगों को सुचारू रूप कार्यशील रखने हेतु प्राणायाम एवं योग के अन्य विधाओं का अभ्यास किया। इसके पूर्व, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 16 से 20 जून तक आनलाइन योग प्रशिक्षण चलाया गया, जिसमें रेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। गोरखपुर स्थित पूर्वोत्तर रेलवे बालिका इण्टर कालेज में छात्राओं हेतु कला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने योग सम्बन्धी आकर्षक आकृतियाँ बनाईं। 21 जून को ही रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केन्द्र गोरखपुर में योग आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। योग पर एक रंगीन डिजिटल ब्रोषर का प्रकाशन किया गया। योग आधारित जिंगल्स एवं वीडियो क्लिप का पूर्वोत्तर रेलवे के सभी प्रमुख स्टेशनों पर प्रसारण किया गया।   

मंडल मुख्यालय इज्जतनगर, वाराणसी एवं लखनऊ स्थित अधिकारी क्लबों के अतिरिक्त मनोरंजन केन्द्र, ऐषबाग एवं बादशाहनगर, डीजल लाॅबी मऊ, वाराणसी, गोरखपुर, गोण्डा, लखनऊ तथा रेलवे हास्पिटल वाराणसी, लोको शेड इज्जतनगर, रेलपथ प्रशिक्षण संस्थान, डेमू शेड कलट्टरबकगंज, इज्जतनगर स्थित कैरेज एवं वैगन ट्रेनिंग सेन्टर, इंजीनियरिंग ट्रेनिंग सेन्टर तथा परिचालन ट्रेनिंग सेन्टर, रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केन्द्र गोरखपुर, आर.पी.एफ. की सभी पोस्टों, आ.पी.एफ.रिजर्व लाइन गोरखपुर एवं वाराणसी, आर.पी.एफ. बैरक गोरखपुर एवं कासगंज तथा प्रमुख स्टेशनों पर योग का कार्यक्रम बड़े पैमाने पर सम्पन्न हुआ। रेलवे सुरक्षा विशेष बल,द्वितीय वाहिनी, रजही गोरखपुर के मंदिर प्रागंण स्थित बहुउद्देशीय हाॅल में रेलवे सुरक्षा विषेष बल के अधिकारियों, जवानों तथा प्रषिक्षण प्राप्त कर 200 प्रषिक्षु जवानों ने योगाभ्यास किया। 

योगाभ्यास के दौरान कोविड-19 से बचाव के नियमों का पूरी तरह पालन किया गया। 


                                                         


Comments