बलिया। धरनारत किसान मोर्चा संयोजक के.डी. सिंह का कहना है कि स्थापित खतौनी टोकन जिस भी किसान के पास है उसका गेहूं हर हाल में खरीद होना चाहिए क्योंकि गेहूं खरीद से मूल किसान वंचित है अगर जिला प्रशासन इस बात का ध्यान नहीं रखेगा तो इसका गंभीर परिणाम होगा बीचौलिया क्रय सेंटर पर हावी है इस किसान का गेहूं क्रय केंद्र पर नहीं बिकता है तो 1700 रुपए कुंतल के रेट लेकर किसान का गेहूं अपने से केंद्र प्रभारी के द्वारा देते हैं तो कोटा और बिहार प्रदेश से 14 रूपये किलो गेहूं को बलिया के किसान खतौनी द्वारा दे रहे हैं बहुत बड़ा गेहूं क्रय का गोरख धंधा चल रहा है जिसमें विपणन विभाग सहकारी साधन समिति D.A प्राइवेट P.C क्रय सेंटर साथ ही केंद्र प्रभारियों का सबसे ज्यादा गेहूं खरीद में भूमिका है किसान के गेहूं खरीद पैसा का लूट में सब बराबर के हिस्सेदार हैं किसान के खून से रोटी बोर कर खा रहे हैं, किसान की थाली का रोटी छीन कर खाना बंद करें नहीं तो विवस किसान बड़ा कदम उठाएंगे सरकार की विदाई तय है अधिकारी बेलगांम है।
धरना स्थल पर प्रमुख रूप से सुरेंद्र सिंह, रामजी सिंह, तेज नारायण ठाकुर, अनिल राय, मुन्ना सिंह, नमो नारायण, कौशल राय, गंगेश्वर सिंह, शमशेर सिंह, मंटू सिंह, अवलेस सिंह (भाजपा नेता) इत्यादि लोग रहे मौजूद।
*रिपोर्ट :- चन्दन कुमार*
0 Comments